ETV Bharat / state

railway parcel service closed : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर बंद रहेगी पार्सल सेवा

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन भी सतर्क हो गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी के अनसुार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्सल लेनदेन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध (railway parcel service closed) लगाया गया है. हालांकि यात्री अपने व्यक्तिगत सामान को अपने साथ ले जा सकेंगे.

c
c
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के कारण आगामी 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए कोई भी पार्सल नहीं जाएगा. ऐसे में अब 27 जनवरी को ही लखनऊ से कोई भी पार्सल दिल्ली के लिए रवाना हो पाएगा. रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली में कहीं से किसी भी तरह के पार्सल आने पर लगी रोक को देखते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि पार्सल लेनदेन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि यात्री अपने व्यक्तिगत सामान को अपने साथ ले जा सकेंगे. इसके अलावा सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. जो ट्रेनें विभिन्न जगहों से चलकर 23 को दिल्ली पहुंचेंगी, उनमें पहले से ही पार्सल लोड नहीं होंगे.


स्कूल में बनेगी मानव शृंखला : सड़क सुरक्षा को लेकर आगामी 23 जनवरी को लार्माटिनियर स्कूल के मैदान में छात्र-छात्राओं की तरफ से मानव शृंखला बनाई जाएगी. इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. जिससे वर्ष 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाई जा सके. एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि 23 जनवनी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इस मौके पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में होगा. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित आम जनता हिस्सा ले सकती है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Fake GST Officer : नकली जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के कारण आगामी 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए कोई भी पार्सल नहीं जाएगा. ऐसे में अब 27 जनवरी को ही लखनऊ से कोई भी पार्सल दिल्ली के लिए रवाना हो पाएगा. रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली में कहीं से किसी भी तरह के पार्सल आने पर लगी रोक को देखते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि पार्सल लेनदेन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि यात्री अपने व्यक्तिगत सामान को अपने साथ ले जा सकेंगे. इसके अलावा सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. जो ट्रेनें विभिन्न जगहों से चलकर 23 को दिल्ली पहुंचेंगी, उनमें पहले से ही पार्सल लोड नहीं होंगे.


स्कूल में बनेगी मानव शृंखला : सड़क सुरक्षा को लेकर आगामी 23 जनवरी को लार्माटिनियर स्कूल के मैदान में छात्र-छात्राओं की तरफ से मानव शृंखला बनाई जाएगी. इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. जिससे वर्ष 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाई जा सके. एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि 23 जनवनी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इस मौके पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में होगा. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित आम जनता हिस्सा ले सकती है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Fake GST Officer : नकली जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.