लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में दो वकीलों की आपसी रंजिश के तहत एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर बम से हमला किया गया था. हमले के बाद सिविल कोर्ट परिसर कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए थे. घटना के दूसरे दिन सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है. भारी संख्या में सिविल कोर्ट परिसर के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं कोर्ट पहुंचने वाले सभी व्यक्तियों व वकीलों की जांच की जा रही है. बिना आईडी कार्ड दिखाए किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: मुख्यमंत्री के आदेश पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर आलोक रमन बर्खास्त
ईटीवी को जानकारी देते हुए पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि कुछ वकील बिना आई कार्ड के पहुंचे, उन्हें रोका गया तो वह नाराजगी व्यक्त करने लगे. सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए देसी बम कांड के बाद शुक्रवार को इसका कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला. सभी को कोर्ट खुले रहे और भारी संख्या में वकीलों ने अपने काम किया.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: डॉ. कफील की रिहाई से पूर्व जिला प्रशासन ने की एनएसए की कार्रवाई
वकीलों ने ईटीवी से बातचीत में कहा इस घटना के बाद कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सिर्फ एक परिवर्तन देखने को मिल रहा है कि पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है. सभी एंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जिस तरह से पुलिस सभी की चेकिंग कर रही है और बिना आईडी कार्ड के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.