लखनऊः कलेक्ट्रेट न्यायालय की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था, जिसका असर दूसरे दिन ही देखने को मिल रहा है. पुलिस कमिश्नर ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए.
पत्र में अभिषेक प्रकाश ने लिखा था कि यहां पर ट्रेजरी और माल खाने हैं, जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर 12 कोर्ट चलती है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस पर ध्यान दिया जाए और सुरक्षा पुख्ता की जाए.
पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लिया और कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्ट्रेट में पूर्व में बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी पर एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: केजीएमयू में महंगी दवाइयों की खरीद को लेकर पीएमओ ने दिए जांच के आदेश
कलेक्ट्रेट कोर्ट में रोज होती है सुनवाई
कलेक्ट्रेट के न्यायालयों में फौजदारी और राजस्व से जुड़े कई मामलों की सुनवाई होती है. इसमें कई बार जातिगत और गंभीर प्रकृति के मामले भी सुने जाते हैं. वहीं कई मुकदमे बड़ी रकम के लेनदेन से भी जुड़े होते हैं, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. बता दें कि राजधानी में जब से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई तभी से यहां की सुरक्षा हटा ली गई थी. इस कारण से लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर थी.