ETV Bharat / state

लखनऊ: DM के पत्र का हुआ असर, कलेक्ट्रेट में बढ़ाई गई सुरक्षा - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

लखनऊ के दीवानी कचहरी में छह दिन पहले फेंके गए बम की घटना के बाद कलेक्ट्रेट के न्यायालय की सुरक्षा पुख्ता करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी मसले पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा.

etv bharat
कलेक्ट्रेट में बढ़ाई गई सुरक्षा.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 10:57 AM IST

लखनऊः कलेक्ट्रेट न्यायालय की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था, जिसका असर दूसरे दिन ही देखने को मिल रहा है. पुलिस कमिश्नर ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए.

कलेक्ट्रेट में बढ़ाई गई सुरक्षा.
डीएम ने सुरक्षा को बताया जरूरी
पत्र में अभिषेक प्रकाश ने लिखा था कि यहां पर ट्रेजरी और माल खाने हैं, जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर 12 कोर्ट चलती है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस पर ध्यान दिया जाए और सुरक्षा पुख्ता की जाए.

पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लिया और कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्ट्रेट में पूर्व में बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी पर एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे.


यह भी पढ़ेंः
-लखनऊ: केजीएमयू में महंगी दवाइयों की खरीद को लेकर पीएमओ ने दिए जांच के आदेश

कलेक्ट्रेट कोर्ट में रोज होती है सुनवाई
कलेक्ट्रेट के न्यायालयों में फौजदारी और राजस्व से जुड़े कई मामलों की सुनवाई होती है. इसमें कई बार जातिगत और गंभीर प्रकृति के मामले भी सुने जाते हैं. वहीं कई मुकदमे बड़ी रकम के लेनदेन से भी जुड़े होते हैं, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. बता दें कि राजधानी में जब से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई तभी से यहां की सुरक्षा हटा ली गई थी. इस कारण से लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर थी.

लखनऊः कलेक्ट्रेट न्यायालय की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था, जिसका असर दूसरे दिन ही देखने को मिल रहा है. पुलिस कमिश्नर ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए.

कलेक्ट्रेट में बढ़ाई गई सुरक्षा.
डीएम ने सुरक्षा को बताया जरूरी
पत्र में अभिषेक प्रकाश ने लिखा था कि यहां पर ट्रेजरी और माल खाने हैं, जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर 12 कोर्ट चलती है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस पर ध्यान दिया जाए और सुरक्षा पुख्ता की जाए.

पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लिया और कलेक्ट्रेट में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया. इसके अलावा मुख्य गेट पर डीएफएमडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्ट्रेट में पूर्व में बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी पर एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे.


यह भी पढ़ेंः
-लखनऊ: केजीएमयू में महंगी दवाइयों की खरीद को लेकर पीएमओ ने दिए जांच के आदेश

कलेक्ट्रेट कोर्ट में रोज होती है सुनवाई
कलेक्ट्रेट के न्यायालयों में फौजदारी और राजस्व से जुड़े कई मामलों की सुनवाई होती है. इसमें कई बार जातिगत और गंभीर प्रकृति के मामले भी सुने जाते हैं. वहीं कई मुकदमे बड़ी रकम के लेनदेन से भी जुड़े होते हैं, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. बता दें कि राजधानी में जब से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई तभी से यहां की सुरक्षा हटा ली गई थी. इस कारण से लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर थी.

Last Updated : Feb 22, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.