ETV Bharat / state

गिट्टी लदे ट्रेलर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राॅली में घुसी, दो घायल - बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राॅली में घुसी

राजधानी में अलग अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हो गए. हादसे में गिट्टी लदे ट्रेलर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर हादसे में दो लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पहला हादसा बंथरा क्षेत्र का है, जहां ट्रेलर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर में तेज रफ़्तार कार ट्रैक्टर ट्राॅली में जा घुसी. जिसमे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक, राजकुमार निवासी ग्राम दिनाइखेड़ा चमियानी थानां पुरवा जनपद उन्नाव एपी वार्ड जुनाबगंज बंथरा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वह कुछ सामान लेने के लिए यार्ड से बाहर दुकान पर पैदल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बेकाबू गिट्टी लदे ट्रेलर जिसका नम्बर up55 AT 4522 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राजकुमार उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेज दिया है.


थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि 'मृतक राजकुमार जोकि सिक्योरिटी गार्ड था उसके बेटे अजय कुमार ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर दी है. बेटे की शिकायत पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर में तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, विपुलखंड निवासी नरेंद्र भदौरिया (65) चालक रामानंद के साथ कानपुर से लखनऊ आ रहे थे. कार सरोजनीनगर स्थित एक स्कूल के पास पहुंची थी, तभी आगे चल रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.'

लखनऊ : राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पहला हादसा बंथरा क्षेत्र का है, जहां ट्रेलर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर में तेज रफ़्तार कार ट्रैक्टर ट्राॅली में जा घुसी. जिसमे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक, राजकुमार निवासी ग्राम दिनाइखेड़ा चमियानी थानां पुरवा जनपद उन्नाव एपी वार्ड जुनाबगंज बंथरा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वह कुछ सामान लेने के लिए यार्ड से बाहर दुकान पर पैदल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बेकाबू गिट्टी लदे ट्रेलर जिसका नम्बर up55 AT 4522 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राजकुमार उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेज दिया है.


थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि 'मृतक राजकुमार जोकि सिक्योरिटी गार्ड था उसके बेटे अजय कुमार ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर दी है. बेटे की शिकायत पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर में तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, विपुलखंड निवासी नरेंद्र भदौरिया (65) चालक रामानंद के साथ कानपुर से लखनऊ आ रहे थे. कार सरोजनीनगर स्थित एक स्कूल के पास पहुंची थी, तभी आगे चल रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ ने की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.