ETV Bharat / state

वीडियो काल कर युवती ने बनाया था अश्लील वीडियो, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने दर्ज कराई FIR

फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल के जरिए विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज की गई है. आरबी सिंह ने पूजा नाम की युवती और ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकार नितिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:02 AM IST

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : सोशल मीडिया अपराधियों के लिए भी लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने का एक साधन बनता जा रहा है. लखनऊ में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह द्वारा फेसबुक मैसेंजर पर एक युवती से वीडियो कॉल की जा रही थी. इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. आरबी सिंह ने आरोपी युवती और ब्लैकमेल करने वाले उसके साथी तथाकथित पत्रकार नितिन कुमार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही जांच में जुट गई है.


विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह की माने तो पूजा नामक युवती ने उनसे मार्च महीने में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि जब उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी तब उन्होंने उस युवती की फ्रेंड लिस्ट में देखा तो उसमें नितिन कुमार नामक युवक भी शामिल था जो कथित पत्रकार है. आरबी सिंह ने बताया कि उन्होंने उस युवती को सामाजिक कार्यकर्ता समझकर उससे दोस्ती कर ली. दोस्ती के बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और अचानक वीडियो कॉल पर भी बातचीत होने लगी.


आरबी सिंह का आरोप है कि वीडियो कॉल के दौरान युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकत करने लगी. इस हरकत को देख उन्होंने फोन काट दिया, लेकिन उस युवती के द्वारा कई बार फोन किया गया जो उनकी तरफ से काट दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों बाद उनके पास उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाने लगी, लेकिन उन्होंने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया गया. आरोप है कि इस विषय पर उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कथित पत्रकार नितिन कुमार ने भी उनको फोन किया और उनसे रुपयों की डिमांड की. रुपयों की डिमांड पूरी न होने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोप है कि वह कथित पत्रकार उनके दफ्तर भी पहुंच कर पैसे देने का दबाव बनाने लगा. इन सभी धमकियों के बाद भी जब उनके द्वारा रुपया नहीं दिया गया तो उसके द्वारा अगस्त माह में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने शनिवार को हजरतगंज में दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की अश्लील चैट का वीडियो वायरल


हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला की माने तो विशेष सचिव बेशिक शिक्षा आरबी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि कथित पत्रकार नितिन कुमार ने उनका अश्लील वीडियो इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में नितिन के साथ एक युवती जिसका नाम उन्होंने बताते हुए उसको भी नामजद किया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.


वहीं, एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि इस तरह का गिरोह मथुरा, मेवात और भरतपुर में काफी सक्रिय है. गिरोह सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर लोगों की प्रोफाइल खंगालता है. उसके बाद ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करता है. जान पहचान और दोस्ती होते ही इस गिरोह के द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतों की फोटो का वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है. फिलहाल इस मामले में आरोपी नितिन कुमार से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद कई अहम बातें भी खुलकर सामने आएंगी.

लखनऊ : सोशल मीडिया अपराधियों के लिए भी लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने का एक साधन बनता जा रहा है. लखनऊ में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह द्वारा फेसबुक मैसेंजर पर एक युवती से वीडियो कॉल की जा रही थी. इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. आरबी सिंह ने आरोपी युवती और ब्लैकमेल करने वाले उसके साथी तथाकथित पत्रकार नितिन कुमार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही जांच में जुट गई है.


विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह की माने तो पूजा नामक युवती ने उनसे मार्च महीने में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि जब उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी तब उन्होंने उस युवती की फ्रेंड लिस्ट में देखा तो उसमें नितिन कुमार नामक युवक भी शामिल था जो कथित पत्रकार है. आरबी सिंह ने बताया कि उन्होंने उस युवती को सामाजिक कार्यकर्ता समझकर उससे दोस्ती कर ली. दोस्ती के बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और अचानक वीडियो कॉल पर भी बातचीत होने लगी.


आरबी सिंह का आरोप है कि वीडियो कॉल के दौरान युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकत करने लगी. इस हरकत को देख उन्होंने फोन काट दिया, लेकिन उस युवती के द्वारा कई बार फोन किया गया जो उनकी तरफ से काट दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों बाद उनके पास उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाने लगी, लेकिन उन्होंने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया गया. आरोप है कि इस विषय पर उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कथित पत्रकार नितिन कुमार ने भी उनको फोन किया और उनसे रुपयों की डिमांड की. रुपयों की डिमांड पूरी न होने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोप है कि वह कथित पत्रकार उनके दफ्तर भी पहुंच कर पैसे देने का दबाव बनाने लगा. इन सभी धमकियों के बाद भी जब उनके द्वारा रुपया नहीं दिया गया तो उसके द्वारा अगस्त माह में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने शनिवार को हजरतगंज में दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की अश्लील चैट का वीडियो वायरल


हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला की माने तो विशेष सचिव बेशिक शिक्षा आरबी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि कथित पत्रकार नितिन कुमार ने उनका अश्लील वीडियो इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में नितिन के साथ एक युवती जिसका नाम उन्होंने बताते हुए उसको भी नामजद किया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.


वहीं, एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि इस तरह का गिरोह मथुरा, मेवात और भरतपुर में काफी सक्रिय है. गिरोह सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर लोगों की प्रोफाइल खंगालता है. उसके बाद ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करता है. जान पहचान और दोस्ती होते ही इस गिरोह के द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतों की फोटो का वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है. फिलहाल इस मामले में आरोपी नितिन कुमार से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद कई अहम बातें भी खुलकर सामने आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.