लखनऊः राजधानी के चार होनहारों ने द इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज (आईसीएसआई) के प्रोफेशनल कार्यक्रम में सफलता हासिल की है. वह अन्तिम रूप से कम्पनी सेक्रेटरी चुने गए हैं. आईसीएसआई की ओर से शुक्रवार को प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह नतीजे आईसीएसआई की वेबसाइट www.icsi.edu पर देखे जा सकते हैं. आईसीएसआई लखनऊ चैप्टर से प्रियंका बाजपेयी, जारा अंसारी, स्मृति श्रीवास्तव और श्रद्धा अग्निहोत्री ने सफलता पाई है. इन सफल होनहारों ने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभवों को साझा किया.
श्रद्धा अग्निहोत्री ने इसमें सफलता पाई है. उनके पिता आशुतोष अग्निहोत्री राज्य सरकार के कर्मचारी हैं. मां घर संभालती हैं. श्रद्धा ने बी.कॉम एलएलबी की पढ़ाई की. वर्तमान में नोएडा की एक फर्म में इंटर्नशिप कर रही हैं. वह कहती हैं कि इस परीक्षा में सफलता के लिए समय प्रबंधन बेहद जरूरी है. समय का संतुलन जरूरी है. कई बार यह कोर्स समय लेता है. इसलिए संयम बनाए रखें. बीच में छोड़ने के बारे में न सोंचे. जो भी पढ़ते हैं उसे दोहराते रहें. परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले तैयारी शुरू कर दें.
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में पढ़ाई करने गए UP के कई छात्र फंसे, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
जारा अंसारी मूल रूप से सिद्धार्थनगर की रहने वाली हैं. उनके पिता डॉक्टर हैं. पिछले सात साल से लखनऊ में हैं. उन्होंने स्तानक की पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में एलएलबी कर रही हैं. वह कहती हैं कि दिन में कम से कम पांच से सात घंटे की पढ़ाई जरूरी है. उनका सुझाव है कि सुबह कम से कम 3 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए. उसके बाद आप अपने ऑफिस या कॉलेज चले जाएं. शाम को कम से कम चार घंटे की पढ़ाई करें. उनका कहना है कि सीए में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई के साथ आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है.
आईसीएसआई लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीए नरेन्द्र देव नाथ ओझा ने बताया कि लखनऊ में प्रोफेशनल ओल्ड सिलेबस में मॉड्यूल 1 में 33.33 प्रतिशत, मॉड्यूल 2 में 21.43 प्रतिशत और मॉड्यूल 3 में 43.48 प्रतिशत सफल हुए हैं. नई सिलेबस में मॉड्यूल 1 में 17.78 प्रतिशत, मॉड्यूल 2 में 11.43 प्रतिशत और मॉड्यूल 3 में 44.44 प्रतिशत ने सफलता पाई है.
वहीं, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में करन यादव 58.38 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में टॉपर रहे हैं. सृष्टि सिंह व मुस्कान मित्तल 50.63 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं. सीए आदित्य अग्रवाल ने बताया कि सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेनल प्रोग्राम की अगली परीक्षा एक जून से 10 जून के बीच होगी. इसके लिए 26 फरवरी से फार्म भरे जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन ही होने हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप