लखनऊ : कांग्रेस पार्टी 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की उत्तर प्रदेश से दूसरे चरण की शुरुआत करेगी. यात्रा को लेकर पार्टी की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. पार्टी एक ओर जहां विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण दे रही है, वहीं दूसरी ओर पुराने नेताओं को इस यात्रा के साथ जोड़कर सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी यह संदेश देने की कोशिश है कि पार्टी के दिन अब सुधर रहे हैं. पार्टी ने यात्रा के समर्थन में चलाई गई प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपने पुराने नेताओं को टटोलने के साथ ही उनको यात्रा की अहम जिम्मेदारी भी दी है.
पार्टी की कोशिश है कि पुराने नेताओं की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश के संगठन के साथ कार्यकर्ता को एक सकारात्मक सियासी संदेश जाएगा, इससे एक तरफ जहां पार्टी को प्रदेश में विस्तार करने का मौका मिलेगा, वहीं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी एक मजबूत संदेश दिया जा सकता है. पार्टी की योजना है कि यूपी में यात्रा का भव्य स्वागत कर आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार हो सके. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त किए गए 6 प्रांतीय अध्यक्षों को भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पहले चरण में प्रादेशिक स्तर पर यात्रा निकलवाई गई. साथ ही इस यात्रा में प्रांतीय अध्यक्षों को कांग्रेस के सक्रिय नेता खासतौर पर पूर्व विधायक और सांसदों को शामिल कराने के निर्देश दिए थे, जिससे यूपी में पस्त पड़ी कांग्रेस को दोबारा से खड़ा करने में मजबूती मिल सके. कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के कुछ और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दे रखी है. वरिष्ठ नेता पुराने पार्टी नेताओं के घर जाकर उनसे संपर्क कर रहे हैं. पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में चले गए कई नेताओं को वापस पार्टी में लाने की कोशिश की जा रही है. हिमाचल में सत्ता में वापसी होने से पुराने कांग्रेसी नेताओं में विश्वास भी ज्यादा है.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस छोड़कर गए पुराने नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर सकती है. हर जिले में कई नेता बीते कुछ वर्षों से सक्रिय नहीं हैं पार्टी ने उन्हें एक्टिव करने का प्लान तैयार किया है. पार्टी ने विशेष रूप से इन पदाधिकारियों को यात्रा में शामिल कराने के साथ ही इन्हें कोई न कोई जिम्मेदारी देने की प्लान तैयार किया है. पार्टी में खास तौर पर अपने समय में रसूख रखने वाले नेता जैसे अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदीप माथुर, राम जियावन, विवेक बंसल सहित पश्चिम यूपी से विधायक रह चुके कांग्रेस नेताओं से संपर्क किया गया है.
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात