ETV Bharat / state

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच, पुलिस कर्मचारियों के परिवारों के लिए सीट रिजर्व - Cricket World Cup match in Lucknow Ekana Stadium

शुक्रवार को होने वाले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच (Cricket World Cup match in Lucknow Ekana Stadium) में ऐसे पुलिस कर्मियों के परिवारों के सदस्यों को लिए टिकट रिजर्व की गयी हैं जिन्होंने पिछले चार वर्ल्ड कप मैच में स्टेडियम में ड्यूटी की है. आज अफगानिस्तान का नीदरलैंड से मुकाबला है.

Etv Bharat
Etv Bharat Ekana world cup lucknow police पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर Seats reserved for families of police personnel Cricket World Cup match in Lucknow Ekana Stadium लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 11:58 AM IST

लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने तोहफा दिया है. पिछले चार मैच में जिन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी की है, उनके परिवार वालों को आज इकाना स्टेडियम में होने वाले अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच दिखाया जाएगा. यह मैच इकाना में होने वाला वर्ल्ड कप का अंतिम मैच है. इसके लिए उनके लिए सीटें रिजर्व कर दी गई हैं. यह पहल पुलिस कमिश्नर और संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने की है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच

राजधानी के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने वर्ल्ड कप के मैच को लेकर इकाना स्टेडियम में ड्यूटी करने वाले सिपाहियों से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को मैच दिखाने का फैसला किया. इसके बाद संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने इसके लिए स्टेडियम में पूरी तैयारी करने के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को एक दिन पहले ही सूचित कर दिया था.

लखनऊ में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला
लखनऊ में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला

इन सभी पुलिस कर्मियों ने इकाना में हुए विश्व कप के पहले मैच 12 अक्टूबर को हुए आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को हुए आस्टे्रलिया-श्रीलंका, 19 अक्टूबर श्रीलंका-नीदरलैंड, 29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान ड्यूटी की थी.

3100 पुलिसकर्मी स्टेडियम की सुरक्षा में रहे है तैनात: मैच की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ, 129 इंस्पेक्टर, 460 सब इंस्पेक्टर, 30 एमएसआई, 1434 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 325 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी पीएसी बल तैनात रहे है. इसके अलावा पीएसी की छह कंपनियां तैनात रही है, कुल मैच के दौरान 3500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 : इस वर्ल्ड कप का लखनऊ में आखिरी मैच : उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान-नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज

लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने तोहफा दिया है. पिछले चार मैच में जिन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी की है, उनके परिवार वालों को आज इकाना स्टेडियम में होने वाले अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच दिखाया जाएगा. यह मैच इकाना में होने वाला वर्ल्ड कप का अंतिम मैच है. इसके लिए उनके लिए सीटें रिजर्व कर दी गई हैं. यह पहल पुलिस कमिश्नर और संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने की है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच

राजधानी के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने वर्ल्ड कप के मैच को लेकर इकाना स्टेडियम में ड्यूटी करने वाले सिपाहियों से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को मैच दिखाने का फैसला किया. इसके बाद संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने इसके लिए स्टेडियम में पूरी तैयारी करने के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को एक दिन पहले ही सूचित कर दिया था.

लखनऊ में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला
लखनऊ में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला

इन सभी पुलिस कर्मियों ने इकाना में हुए विश्व कप के पहले मैच 12 अक्टूबर को हुए आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को हुए आस्टे्रलिया-श्रीलंका, 19 अक्टूबर श्रीलंका-नीदरलैंड, 29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान ड्यूटी की थी.

3100 पुलिसकर्मी स्टेडियम की सुरक्षा में रहे है तैनात: मैच की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ, 129 इंस्पेक्टर, 460 सब इंस्पेक्टर, 30 एमएसआई, 1434 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल, 325 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी पीएसी बल तैनात रहे है. इसके अलावा पीएसी की छह कंपनियां तैनात रही है, कुल मैच के दौरान 3500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 : इस वर्ल्ड कप का लखनऊ में आखिरी मैच : उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान-नीदरलैंड के बीच मुकाबला आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.