ETV Bharat / state

B.Ed काउंसलिंग का प्रथम चरण: 30,031 अभ्यर्थियों को सीटें हुईं आवंटित - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में कराई गई उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया है. इस चरण में 36,294 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया था और कुल 35,727 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए थे. जबकि 567 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने केवल पंजीकृत किया किंतु कोई विकल्प लॉक नहीं किए थे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम शनिवार को विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है. काउंसलिंग के प्रथम चरण में कुल 30031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की राज्य समन्यवक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में कराई गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया है. इस चरण में 36,294 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया था और कुल 35,727 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए थे. जबकि 567 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने केवल पंजीकृत किया किंतु कोई विकल्प लॉक नहीं किए थे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
काउंसलिंग के प्रथम चरण में कुल 30,031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हुई है. इसमें सामान्य श्रेणी की 25,632, अन्य पिछड़ा वर्ग की 1,841, अनुसूचित जाति की 1,165 अनुसूचित जनजाति की 30 अन्य राज्यों के 728 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 635 अभ्यर्थियों को विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम में सीट आवंटित हुई है. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के द्वितीय चरण स्टेट रैंक (75001 से 2,00,000 )तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर ले. तथा उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरे. जिससे वह अपनी पसंद के B.Ed महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें.

इसे भी पढ़ें- बिना नाम लिए PM मोदी का PAK पर प्रहार, आतंक का राजनीतिक इस्तेमाल करने वाले भी रहें होशियार

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम शनिवार को विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है. काउंसलिंग के प्रथम चरण में कुल 30031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की राज्य समन्यवक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में कराई गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया है. इस चरण में 36,294 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया था और कुल 35,727 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए थे. जबकि 567 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने केवल पंजीकृत किया किंतु कोई विकल्प लॉक नहीं किए थे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
काउंसलिंग के प्रथम चरण में कुल 30,031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हुई है. इसमें सामान्य श्रेणी की 25,632, अन्य पिछड़ा वर्ग की 1,841, अनुसूचित जाति की 1,165 अनुसूचित जनजाति की 30 अन्य राज्यों के 728 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 635 अभ्यर्थियों को विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम में सीट आवंटित हुई है. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के द्वितीय चरण स्टेट रैंक (75001 से 2,00,000 )तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर ले. तथा उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरे. जिससे वह अपनी पसंद के B.Ed महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें.

इसे भी पढ़ें- बिना नाम लिए PM मोदी का PAK पर प्रहार, आतंक का राजनीतिक इस्तेमाल करने वाले भी रहें होशियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.