लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम शनिवार को विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है. काउंसलिंग के प्रथम चरण में कुल 30031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित B.Ed महाविद्यालय में सीट आवंटित हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (2021-23) की राज्य समन्यवक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में कराई गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed (2021-23) की काउंसलिंग के प्रथम चरण के सीट आवंटन का परिणाम घोषित किया गया है. इस चरण में 36,294 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में पंजीकरण किया था और कुल 35,727 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए थे. जबकि 567 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने केवल पंजीकृत किया किंतु कोई विकल्प लॉक नहीं किए थे.
इसे भी पढ़ें- बिना नाम लिए PM मोदी का PAK पर प्रहार, आतंक का राजनीतिक इस्तेमाल करने वाले भी रहें होशियार