लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य आपदा मोचक बल की सक्रियता को प्रभावी बनाने के लिए इस बल के लिए सभी जरूरी संसाधन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद गृह विभाग के सभाकक्ष में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में राज्य आपदा मोचक बल में नवसृजित कंपनियों के लिए तकनीकी और मेडिकल स्टाफ की पूर्ति व मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराए जाने की दिशा में विस्तार से चर्चा भी की गई.
एसडीआरएफ का होगा गठन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीआरएफ के गठन को लेकर वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया. जिसके सापेक्ष में सात करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. इसके अलावा कार्यालय की साज-सज्जा के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं.
अवनीश अवस्थी ने राज्य आपदा मोचक बल के लिए तकनीकी एवं मेडिकल स्टाफ की पूर्ति हेतु लोक निर्माण, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा एवं पशुपालन विभाग से शीघ्र सेवा स्थानांतरण के आधार पर तैनाती किए जाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये
जानें एसडीआरएफ के कार्य
प्रदेश में गठित हो रहे राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) के गठन का उद्देश्य प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं जिसमें रेल, मेट्रो दुर्घटना, पुल इमारतों का गिरना, भूस्खलन, भूकंप, चक्रवात, रासायनिक जैविक , रेडियोलॉजिकल एवं नाभिकीय आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्य करना है.