ETV Bharat / state

पटनाः उलार में छठव्रतियों को मिलेगी हर सुविधा, सुरक्षा के लिए SDRF की टीम तैनात - lucknow news

उलार महाधाम में छठव्रतियों के ठहरने के लिए निशुल्क टेंट सिटी तैयार की गई है. पेयजल, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा और सुरक्षा का इंतजाम अनुमंडल प्रशासन की तरफ से किया गया है.

सुरक्षा के लिए SDRF की टीम तैनात.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:55 AM IST

पटनाः नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई. वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. जिले के पालीगंज स्थित उलार सूर्य मंदिर में छठव्रतियों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

छठव्रतियों की सुरक्षा को लेकर तालाब में बैरीकेडिंग की गई है. वहीं अर्घ्य के समय तालाब में दो वोट, दो गोताखोर सहित 6 एसडीएरएफ के जवान मौजूद रहेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में एसडीआरएफ एसआई वासुदेव चौधरी ने बताया कि गायघाट से एसडीआरएफ की टीम C यहां पहुंची है. टीम को तीन दिनों के लिए लगाया गया है. टीम की कोशिश तालाब में किसी भी दुर्घटना को रोकने की है.

उलार में छठव्रतियों को मिलेगी हर सुविधा

छठव्रतियों के लिए टेंट सिटी का इंतजाम
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया की छठव्रतियों के लिए तमाम सुविधाएं की गई हैं. टेंट सिटी, पेयजल, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा, सुरक्षा से लेकर तालाब में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है. वहीं सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय से विशेष बल की मांग की गई है. अनुमंडल प्रशासन दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहा है.

पटनाः नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई. वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. जिले के पालीगंज स्थित उलार सूर्य मंदिर में छठव्रतियों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

छठव्रतियों की सुरक्षा को लेकर तालाब में बैरीकेडिंग की गई है. वहीं अर्घ्य के समय तालाब में दो वोट, दो गोताखोर सहित 6 एसडीएरएफ के जवान मौजूद रहेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में एसडीआरएफ एसआई वासुदेव चौधरी ने बताया कि गायघाट से एसडीआरएफ की टीम C यहां पहुंची है. टीम को तीन दिनों के लिए लगाया गया है. टीम की कोशिश तालाब में किसी भी दुर्घटना को रोकने की है.

उलार में छठव्रतियों को मिलेगी हर सुविधा

छठव्रतियों के लिए टेंट सिटी का इंतजाम
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया की छठव्रतियों के लिए तमाम सुविधाएं की गई हैं. टेंट सिटी, पेयजल, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा, सुरक्षा से लेकर तालाब में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है. वहीं सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय से विशेष बल की मांग की गई है. अनुमंडल प्रशासन दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहा है.

Intro: उलार महाधाम में छठव्रतियों की ठहरने के लिए निशुल्क टेंट सिटी तैयार ,।
छठव्रतियों की सुविधा के लिए पेयजल रौशनी चिकित्सा सुरक्षा शौचालय का अनुमंडल प्रशासन के किया तैयारी ।


Body:पटना जिला के उलार सूर्य मंदिर में छठव्रतियों की सुविधा को नजर में रखते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने टेट सिटी सहित पेयजल शौचालय रौशनी चिकित्सा सुरक्षा का विशेष इतजाम किया गया है ,वही सूर्य मंदिर पोखर में घर पानी होने के कारण छठव्रतियों की सुरक्षा को लेकर बला से वेरेकेटिंग किया गया है वही पानी मे छठव्रतियों को नहाने और अर्घ के समय भीड़ में नियन्त्र के लिए पोखर में दो बोर्ट दो गोताखोर सहित6 SDRF के जवान को लगाया गया है ।
वही SI वासुदेव चौधरी जो SDRF टीम C कम्पनी गाय घाट से यहाँ पहुचे है उन्होंने बताया कीउलधाम के पोखर में हमारी टीम को तीन दिनों के लिए लगाया गया है ,हमारी टीम की कोशिश होगा कि किसी तरह की पोखर में दुर्घटना न हो इसका हमारी टीम पूरा ख्याल रखेगा ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने बताया की छठव्रतियों की सुविधा का पुल ख्याल रखा जा रहा है ,छठव्रतियों की सुविधा के लिए टेंट सिटी पेयजल शौचालय रौशनी चिकित्सा सुरक्षा सहित पोखर में SDRF की टीम बोर्ट सहित गोताखोर को लगाया गया है जिससे किसी तरह की पोखर में घटना को घटने से रोका जाय ,इसके लिये पालीगंज अनुमंडल प्रशासन ततपर है ।
बाइट
1 SDRF टीम के SI (वासुदेव चौधरी )
2पालीगंज DSP(मनोज कुमार पांडेय)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.