लखनऊ: राशन वितरण प्रणाली के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को 15 से 26 अप्रैल तक नि:शुल्क चावल वितरण किया जाएगा. 15 अप्रैल से शुरू हुए चावल वितरण में समस्त राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल वितरण देने के लिए निर्देशित किया गया है.
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत शुरू हुए वितरण को परखने के लिए उप-जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ला मलिहाबाद माल क्षेत्र की कई सरकारी राशन की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी दुकानों पर राशन वितरण सही पाया गया. साथ ही सभी कोटेदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. वही दुकानों पर उपस्थित कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार एक-एक कर सबको सही से नि:शुल्क चावल दे रहे हैं. इसलिए कोई समस्या नहीं है.
प्रधान को सख्त हिदायद
उप-जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदारों को पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है. शतप्रतिशत कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा के अनुसार ही राशन वितरण सुनिश्चित करें. माल ब्लॉक के मझौवा गांव के प्रधान शिवबालक द्वारा कोटेदार को राशन वितरण से रोका गया, जिसकी सूचना मिलते ही उप-जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान को तत्काल राशन वितरण में बाधा उत्पन्न करने के लिए दंड स्वरूप 2 घंटे कोतवाली मलिहाबाद में बैठा कर आगे ऐसी गलती करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.