लखनऊ: लॉक डाउन के चलते सरोजनीनगर के अनौरा गांव में पत्रकार राकेश यादव, पवन तिवारी व आसिफ खान के प्रयास से तहसील प्रशासन ने गरीब मजदूरों को राशन वितरित किया गया. तहसील प्रशासन के अलावा अन्य समाजसेवी संगठन भी भोजन व राशन वितरित कर रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-distribute-ration-by-reporter-up10071_07042020174324_0704f_1586261604_231.jpg)
सरोजनीनगर के एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के प्रयास से अनौरा गांव में करीब 50 से अधिक गरीब - मजदूर और बेसहारा लोगों को प्रति व्यक्ति 3 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो अरहर की दाल, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल और एक साबुन का वितरण किया गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-distribute-ration-by-reporter-up10071_07042020174324_0704f_1586261604_273.jpg)
इस मौके पर पत्रकार आसिफ खान और पवन तिवारी के अलावा गांव के ही समाजसेवी शिवम यादव व सचिन यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रखा गया.