लखनऊः लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. इसके तहत मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने निकले.
जहां एक ओर बिना मास्क के लोगों को चेतावनी देते हुए दुकानदारों को भी नोटिस थमाया और कोविड-19 गाइडलाइंस पालन करने की सख्त हिदायत दी. वहीं दूसरी ओर दुकानों में गंदगी और सड़े हुए खाद्य पदार्थ मिलने पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम द्वारा दुकानों को सीज भी किया गया. दरअसल मोहनलालगंज कस्बे में ही दो खाद्य पदार्थों की दुकानों में सड़ा हुआ खोया कई किलो टोमेटो सॉस बरामद हुआ.
दुकानों में साफ-सफाई की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने खोया, टोमेटो सॉस और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने को जांच के लिए भेजा है. दुकान को सील कर दिया गया. वहीं पुलिस को दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.