ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन हुई NBRI की विज्ञान यात्रा - इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020

राजधानी लखनऊ के सीएसआईआर स्थित सेंटर एनबीआरआई में शनिवार को ऑनलाइन विज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कई वैज्ञानिकों और छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इस विज्ञान यात्रा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान की ओर आकर्षित करने व विज्ञान के प्रति उनका लगाव बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया.

lucknow news
सीएसआईआर स्थित एनबीआरआई सेंटर.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:51 PM IST

लखनऊ: 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत शनिवार को राजधानी लखनऊ के नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विज्ञान यात्रा का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें तमाम छात्र व वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया.

एनबीआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट विवेक श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

विज्ञान यात्रा में ऑनलाइन शामिल हुए छात्र-छात्राएं
प्रत्येक वर्ष इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिससे पहले देश के अलग-अलग शहरों में विज्ञान यात्रा के कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है, जिससे लोगों को विज्ञान की ओर आकर्षित किया जा सके. वहीं राजधानी लखनऊ के सीएसआईआर स्थित सेंटर एनबीआरआई में विज्ञान यात्रा का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के छात्र-छात्राएं व वैज्ञानिक जुड़े. वहीं वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव और विज्ञान की शोध के बारे में भी छात्र छात्राओं को बताया.

एनबीआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह सीएसआईआर के सभी रिसर्च सेंटर्स की तरफ से किया जा रहा छठा आयोजन होगा, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. इसकी वजह से हमें भौतिक रूप से जुड़ने की अनुमति नहीं है.

विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एनबीआरआई में लगातार नई-नई खोजें की जा रही हैं. वहीं अगर वर्तमान की बात की जाए तो एनबीआरआई ने कई कंपनियों को किडनी स्टोन रिमूवल दवा का फार्मूला देकर लाइसेंस दिया है. ऐसे ही हमने कई अलग-अलग फार्मूले बनाए हैं, जो लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाएंगे.

लखनऊ: 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत शनिवार को राजधानी लखनऊ के नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विज्ञान यात्रा का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें तमाम छात्र व वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया.

एनबीआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट विवेक श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

विज्ञान यात्रा में ऑनलाइन शामिल हुए छात्र-छात्राएं
प्रत्येक वर्ष इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिससे पहले देश के अलग-अलग शहरों में विज्ञान यात्रा के कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है, जिससे लोगों को विज्ञान की ओर आकर्षित किया जा सके. वहीं राजधानी लखनऊ के सीएसआईआर स्थित सेंटर एनबीआरआई में विज्ञान यात्रा का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के छात्र-छात्राएं व वैज्ञानिक जुड़े. वहीं वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव और विज्ञान की शोध के बारे में भी छात्र छात्राओं को बताया.

एनबीआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह सीएसआईआर के सभी रिसर्च सेंटर्स की तरफ से किया जा रहा छठा आयोजन होगा, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. इसकी वजह से हमें भौतिक रूप से जुड़ने की अनुमति नहीं है.

विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एनबीआरआई में लगातार नई-नई खोजें की जा रही हैं. वहीं अगर वर्तमान की बात की जाए तो एनबीआरआई ने कई कंपनियों को किडनी स्टोन रिमूवल दवा का फार्मूला देकर लाइसेंस दिया है. ऐसे ही हमने कई अलग-अलग फार्मूले बनाए हैं, जो लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.