लखनऊ: सीएसआईआर की प्रयोगशाला भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस वर्ष की थीम 'विमेन इन साइंस' रखी गई थी, जिस पर अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई.
मीडिया को साइंस विभाग देगा खबरें
आयोजन में विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर निमिष कपूर ने बताया कि विज्ञान प्रसार की ओर से वैज्ञानिक शोधों और विज्ञान से जुड़ी खबरों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विज्ञान समाचार नामक पोर्टल लांच किया जा रहा है. इस माध्यम से मीडिया से जुड़े हुए लोगों को नई खबरें दी जा सकेंगी. साथ ही पाठक और दर्शकों को वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में पता चल सकेगा.
आयोजन में नेशनल केमिकल लेबोरेटरी पुणे से आए वैज्ञानिक डॉ. प्रभाकर इंगले ने बताया कि वैज्ञानिक और साइंस कम्युनिकेटर्स के आपस का तालमेल बहुत जरूरी है. जब वैज्ञानिक अपनी बात सही ढंग से साइंस रिपोर्टर और कम्युनिकेटर्स को बताएंगे. तभी वह खबर आम लोगों तक सही रूप में पहुंच सकेगी.
आयोजन में पैनल डिस्कशन के साथ तमाम ऐसी चर्चाएं भी रखी गईं, जिसमें अलग-अलग विषयों पर साइंस के विभिन्न विषयों और साइंस कम्युनिकेटर से जुड़ी हुई बातें और जानकारियों को साझा किया गया.
हम पत्रकारों को साइंस कम्युनिकेटर्स और वैज्ञानिकों के बीच की जो बातचीत है, उसे कायम रखने में योगदान कर सकते हैं. हम अपनी नई खोज के बारे में लोगों को जानकारियां दे सकते हैं.
डॉ. अशोक पांडेय, रिसर्च वैज्ञानिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी