ETV Bharat / state

आज दी जाएगी महंत नरेंद्र गिरि को भू समाधि, प्रयागराज के कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय रहेंगे बंद - महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के भारी संख्या में आने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.इसके साथ ही शहर में चलने वाले कोचिंग स्थानों के लिए भी भी इस आदेश का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि
महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:15 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:12 AM IST

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के कारण कल 22 सितंबर को नगर क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालय 1 से 12 तक बंद कर दिए गए हैं. यह आदेश मंगलवार शाम संतो के साथ हुई बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह कहा गया है कि परम पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन और दिनांक 22 सितंबर को होने वाली उनकी भू-समाधि के चलते शहर में दूर-दूर से उनके भक्त दर्शन के लिए आएंगे. जिसको देखते हुए विद्यालय बंद किए जाएंगे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के भारी संख्या में आने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.इसके साथ ही शहर में चलने वाले कोचिंग स्थानों के लिए भी भी इस आदेश का पालन करना अनिवार्य किया गया है. जिससे छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऐसे में सभी छात्र और छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थान छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था सुचारू रुप से जारी रखें.

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश.
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश.
जारी हुए इस आदेश के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में परिषदीय और डीएलएड की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी. यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा की ओर से जारी किया गया है.
बता दें कि मंगलवार को जिन में 1 बजे के करीब अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने पंचक का हवाला देते हुए गुरुवार को भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि को भू समाधि देने का एलान किया था. जबकि उसके पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मठ बाघम्बरी में समाधि देने की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...

बता दें कि भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को भू समाधि दी जाएगी. इसके लिए अखाड़ों के साधु संतों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से संत परंपरा के अनुसार उनका संस्कार किया जाएगा. समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम (Post mortem) बुधवार को होगा. महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर को बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां पर पांच डॉक्टरों का पैनल उनका पोस्टमार्टम करेगा.

वहीं, मंगलवार को सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन किए और को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक-एक घटाना का खुसासा होगा. दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि के मौत का मामला : जांच के लिए 18 सदस्यीय एसआईटी गठित







प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के कारण कल 22 सितंबर को नगर क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालय 1 से 12 तक बंद कर दिए गए हैं. यह आदेश मंगलवार शाम संतो के साथ हुई बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह कहा गया है कि परम पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन और दिनांक 22 सितंबर को होने वाली उनकी भू-समाधि के चलते शहर में दूर-दूर से उनके भक्त दर्शन के लिए आएंगे. जिसको देखते हुए विद्यालय बंद किए जाएंगे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के भारी संख्या में आने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.इसके साथ ही शहर में चलने वाले कोचिंग स्थानों के लिए भी भी इस आदेश का पालन करना अनिवार्य किया गया है. जिससे छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऐसे में सभी छात्र और छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थान छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था सुचारू रुप से जारी रखें.

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश.
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश.
जारी हुए इस आदेश के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में परिषदीय और डीएलएड की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी. यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा की ओर से जारी किया गया है.
बता दें कि मंगलवार को जिन में 1 बजे के करीब अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने पंचक का हवाला देते हुए गुरुवार को भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि को भू समाधि देने का एलान किया था. जबकि उसके पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मठ बाघम्बरी में समाधि देने की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...

बता दें कि भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संत परंपरा के मुताबिक बुधवार को भू समाधि दी जाएगी. इसके लिए अखाड़ों के साधु संतों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से संत परंपरा के अनुसार उनका संस्कार किया जाएगा. समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम (Post mortem) बुधवार को होगा. महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर को बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां पर पांच डॉक्टरों का पैनल उनका पोस्टमार्टम करेगा.

वहीं, मंगलवार को सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन किए और को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक-एक घटाना का खुसासा होगा. दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि के मौत का मामला : जांच के लिए 18 सदस्यीय एसआईटी गठित







Last Updated : Sep 22, 2021, 1:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.