लखनऊ: जिले में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद से राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ गई है. इस वजह से जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल शुक्रवार यानी आज बंद रखने के आदेश दिए हैं.
राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश और अत्यधिक ठंड की वजह से मौसम अचानक बदल गया. अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है कि प्री-प्राइमरी से क्लास आठ तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय 17 तारीख को बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- महोबाः महिला का मोबाइल हुआ ब्लास्ट, दिखाई समझदारी और टाला हादसा
कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल का समय परिवर्तित किया गया है. कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक चालू होंगे. वहीं उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.