ETV Bharat / state

लखनऊ में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने जारी किए निर्देश - UP News

भीषण गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है. सोमवार से स्कूल सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक खुलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 5:25 PM IST

लखनऊ: भीषण गर्मी व लू के चलते राजधानी लखनऊ के विद्यालयों को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने विद्यालयों के शिक्षण कार्य का नया समय निर्धारित किया है. डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. इसी समय सीमा के अंतर्गत शिक्षण कार्य होगा. अन्य बोर्ड जैसे कि सीबीएसई, आईसीएसई के लिए डीएम ने अलग निर्देश जारी किए हैं. अन्य बोर्डों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे व इसी समय सीमा में पढ़ाई होगी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं अन्य बोर्डों में सुबह 7:30 बजे से अधिकतम 2:00 बजे तक रहेंगी.

पिछले दिनों भी दिए थे निर्देश : पिछले दिनों लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने गर्मी के चलते विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया था. पिछले निर्देश की अवधि आज समाप्त हो गई थी. अपने निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से पत्र जारी किया है, जिसमें विद्यालयों के शिक्षण कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया गया है.

गर्मी के चलते समय में किया परिवर्तन: राजधानी लखनऊ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर में लू के चलते बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके चलते यूपी बोर्ड के विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक सुबह 7:30 से 12:30 तक ही खुले रहेंगे. वहीं, अन्य बोर्ड को लेकर थोड़ी रियायत बर्ती गई है. अन्य बोर्ड के विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक अधिकतम दोपहर 2:00 बजे तक खुले रह सकते हैं. अन्य बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के लिए डीएम ने निर्देश जारी किए हैं. यह विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का असर हुआ कम, लखनऊ में कम हुई सक्रिय केसों की संख्या

लखनऊ: भीषण गर्मी व लू के चलते राजधानी लखनऊ के विद्यालयों को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने विद्यालयों के शिक्षण कार्य का नया समय निर्धारित किया है. डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. इसी समय सीमा के अंतर्गत शिक्षण कार्य होगा. अन्य बोर्ड जैसे कि सीबीएसई, आईसीएसई के लिए डीएम ने अलग निर्देश जारी किए हैं. अन्य बोर्डों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे व इसी समय सीमा में पढ़ाई होगी. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं अन्य बोर्डों में सुबह 7:30 बजे से अधिकतम 2:00 बजे तक रहेंगी.

पिछले दिनों भी दिए थे निर्देश : पिछले दिनों लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने गर्मी के चलते विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया था. पिछले निर्देश की अवधि आज समाप्त हो गई थी. अपने निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से पत्र जारी किया है, जिसमें विद्यालयों के शिक्षण कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया गया है.

गर्मी के चलते समय में किया परिवर्तन: राजधानी लखनऊ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर में लू के चलते बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके चलते यूपी बोर्ड के विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक सुबह 7:30 से 12:30 तक ही खुले रहेंगे. वहीं, अन्य बोर्ड को लेकर थोड़ी रियायत बर्ती गई है. अन्य बोर्ड के विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक अधिकतम दोपहर 2:00 बजे तक खुले रह सकते हैं. अन्य बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के लिए डीएम ने निर्देश जारी किए हैं. यह विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का असर हुआ कम, लखनऊ में कम हुई सक्रिय केसों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.