ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के पर्व पर लखनऊ में खोले गए स्कूल-कॉलेज - schools and colleges opened in lucknow

राजधानी लखनऊ में सरकारी से लेकर निजी कॉलेजों में बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के साथ कई स्कूलों और कॉलेजों को खोला भी गया. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेज की शुरुआत भी की गई.

बसंत उत्सव का आगाज
बसंत उत्सव का आगाज
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:24 AM IST

लखनऊ : राजधानी के सरकारी से लेकर निजी कॉलेजों में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं आशियाना स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई. साथ ही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेज की शुरुआत हुई.

सेंट जोजफ में अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

रूचि खण्ड-1, शारदा नगर स्थित निर्माणाधीन भवन में विद्या वारिधि की प्रतिमा की स्थापना और पूजन किया गया. बड़ी संख्या में लोंगों ने अपने बच्चों के पंजीकरण सत्र 2021-22 के लिए करवाया. सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक प्रबन्धक पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई दी. प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल में नये भवन के विधिवत उद्घाटन के साथ नये सत्र की कक्षाओं का संचालन आरंभ हो जायेगा.

जीडी गोयनका में क्लासेज की शुरुआत

करीब 1 साल के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को जूनियर कक्षाओं की शुरुआत की गई. इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे स्कूल पहुंचे. सभी छात्र अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलकर उल्लासित थे. वहीं स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने उत्साह के साथ बसंत पंचमी के पर्व को वर्चुअल मोड से मनाया.

हवन के साथ बसंत उत्सव का आगाज

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज लखनऊ में सरस्वती पूजन और हवन का आयोजन कर बसंत उत्सव का शुभारम्भ हुआ. इस दौरान प्राचार्य डॉ. एससी पाण्डेय ने नवग्रह पूजन-हवन का कार्यक्रम माल्यार्पण, पुष्पार्चन और मन्त्रोच्चारण के साथ विधि विधान से सम्पन्न कराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने पूर्णाहुति दी. साथ ही महाविद्यालय के विकास के लिए मंगल कामना की. वहीं पीले प्रसाद वितरण के साथ बसंत उत्सव सम्पन्न हुआ.

लखनऊ : राजधानी के सरकारी से लेकर निजी कॉलेजों में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं आशियाना स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई. साथ ही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेज की शुरुआत हुई.

सेंट जोजफ में अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

रूचि खण्ड-1, शारदा नगर स्थित निर्माणाधीन भवन में विद्या वारिधि की प्रतिमा की स्थापना और पूजन किया गया. बड़ी संख्या में लोंगों ने अपने बच्चों के पंजीकरण सत्र 2021-22 के लिए करवाया. सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक प्रबन्धक पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई दी. प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल में नये भवन के विधिवत उद्घाटन के साथ नये सत्र की कक्षाओं का संचालन आरंभ हो जायेगा.

जीडी गोयनका में क्लासेज की शुरुआत

करीब 1 साल के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को जूनियर कक्षाओं की शुरुआत की गई. इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे स्कूल पहुंचे. सभी छात्र अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलकर उल्लासित थे. वहीं स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने उत्साह के साथ बसंत पंचमी के पर्व को वर्चुअल मोड से मनाया.

हवन के साथ बसंत उत्सव का आगाज

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज लखनऊ में सरस्वती पूजन और हवन का आयोजन कर बसंत उत्सव का शुभारम्भ हुआ. इस दौरान प्राचार्य डॉ. एससी पाण्डेय ने नवग्रह पूजन-हवन का कार्यक्रम माल्यार्पण, पुष्पार्चन और मन्त्रोच्चारण के साथ विधि विधान से सम्पन्न कराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने पूर्णाहुति दी. साथ ही महाविद्यालय के विकास के लिए मंगल कामना की. वहीं पीले प्रसाद वितरण के साथ बसंत उत्सव सम्पन्न हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.