ETV Bharat / state

बिना कुछ खाये पिये, दफ्तर छोड़कर लाडलों के पास पहुंचे अभिभावक

लखनऊः राजधानी में आज सुबह स्कूल वैन और रोडवेज बस में टक्कर हो जाने के बाद वैन पलट गई थी. जिसमें करीब 4 बच्चे सवार थे. हालांकि अभी सभी बच्चे स्वस्थ है

स्कूल वैन और रोडवेज बस की टक्कर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:45 PM IST

लखनऊः राजधानी में सुबह एक स्कूल वैन और रोडवेज बस की टक्कर हो जाने के बाद मौके पर वैन पलट गई थी. वैन गलत दिशा से आ रही थी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सीधा वैन को टक्कर मार देती है. वैन में सवार बच्चों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी सभी बच्चे स्वस्थ है. लेकिन इस दौरान बच्चों के परिजन किस स्थिति से गुजरे इसके बारे में ईटीवी ने उनसे बातचीत की.

दफ्तर छोड़कर लाडलों के पास पहुंचे अभिभावक

परिजनों का छलका दर्द

  • परिजन बिना कुछ खाए पिए ही अस्पताल पहुंचते है.
  • बच्चों को स्वस्थ देखने की कामना रास्ते भर करते रहे.
  • एक पिता अपने दफ्तर की बिना फिक्र किए सीधा अस्पताल पहुंचते है.

सुबह 6:45 के आस-पास फोन आता है की समतामूल चौराहे पर आपके बेटे और बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. मेरे हाथ पैर कापने लगे. खबर सुनते ही मैं सिविल अस्पताल पहुंचता हूँ.
राजकुमार,परिजन

भईया वैन लेकर जा रहे थे. बस सामने से आई उसने टक्कर मार दी और वैन पलट गई. बाहर खड़े कुछ लोगो ने बाहर निकाला.
शिवानी, पीड़िता

लखनऊः राजधानी में सुबह एक स्कूल वैन और रोडवेज बस की टक्कर हो जाने के बाद मौके पर वैन पलट गई थी. वैन गलत दिशा से आ रही थी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सीधा वैन को टक्कर मार देती है. वैन में सवार बच्चों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी सभी बच्चे स्वस्थ है. लेकिन इस दौरान बच्चों के परिजन किस स्थिति से गुजरे इसके बारे में ईटीवी ने उनसे बातचीत की.

दफ्तर छोड़कर लाडलों के पास पहुंचे अभिभावक

परिजनों का छलका दर्द

  • परिजन बिना कुछ खाए पिए ही अस्पताल पहुंचते है.
  • बच्चों को स्वस्थ देखने की कामना रास्ते भर करते रहे.
  • एक पिता अपने दफ्तर की बिना फिक्र किए सीधा अस्पताल पहुंचते है.

सुबह 6:45 के आस-पास फोन आता है की समतामूल चौराहे पर आपके बेटे और बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. मेरे हाथ पैर कापने लगे. खबर सुनते ही मैं सिविल अस्पताल पहुंचता हूँ.
राजकुमार,परिजन

भईया वैन लेकर जा रहे थे. बस सामने से आई उसने टक्कर मार दी और वैन पलट गई. बाहर खड़े कुछ लोगो ने बाहर निकाला.
शिवानी, पीड़िता

Intro:राजधानी लखनऊ में आज सुबह स्कूल वैन और रोडवेज की बस में टक्कर हो जाने के बाद मौके पर वैन पलट गई। जिसमें करीब 4 बच्चे सवार थे। वैन गलत दिशा से आ रही थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सीधा वैन को टक्कर मार देती है। वैन में सवार बच्चों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल भेजा जाता है। हालांकि जहां अभी सभी बच्चे स्वस्थ है। लेकिन इस दौरान बच्चों के उनके परिजन किस स्थिति से गुजरे इसके बारे में हमने परिजनों से बातचीत की।

Body:परिजनों से बातचीत में जो बात सामने आई है कि जब परिजनों को इस घटना के बारे में मालूम चलता है तो उनकी मानसिक हालत कैसी होती है? यह देखकर मालूम चल सकता है कि परिजनों ने बिना खाए पिए ही अस्पताल पहुंच गए और अपने बच्चे को स्वस्थ देखने की कामना रास्ते भर करते हुए आए। सुबह सुबह अपने बच्चों को स्कूल की ड्रेस पहना कर व टिफिन लंच बॉक्स पैक करके मां जब अपने बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजती है। तो उसके दिमाग में उसके उज्जवल भविष्य के सपने रहते है। लेकिन जब रास्ते से यह फोन आता है कि आपके बच्चे की स्कूल वैन का एक्सीडेंट हो गया है। तो माँ अपना कलेजा पकड़ कर बैठ जाती है। उसके साथ पिता जो अपने दफ्तर के लिए तैयार हो रहे होते हैं। वह भी अपना सारा काम छोड़ कर के अपने लाडले की खबर सुनकर सीधा मौके पर पहुंच रहे होते हैं। अपने अपने दफ्तर के बिना फिक्र किए हुए सीधा अस्पताल जा पहुंचते। जहां पर अपनी लाडली की सूरत देखने के बाद ही उनको चैन मिलता है। थरथर कांप रहे इन हाथों से अंदाजा हो जाता है की मा-बाप की क्या हालत रही होगी? जब वे अपने लाडले के शरीर से रिसता हुआ खून देख रहे होंगे। सुबह हुई इस बस और स्कूल वैन की टक्कर में हालांकि अभी सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सुरक्षित है। लेकिन इस घटना ने माता पिता को हमेशा इस संदेह मे ला करके रख दिया है कि स्कूल जा रहे हैं उनके बच्चे आखिर स्वास्थ उनके पास वापस लौटेंगे भी या नहीं!
बच्चों से जब हमने इस बारे में जब बातचीत करी तो उन्होंने उन्होंने भी उस घटनाक्रम को हमसे साझा किया और उस समय उनके जेहन में जो भी बातें आए वह भी उन्होंने साझा करी। इस पूरे घटना के दौरान स्कूल वैन में दो भाई बहन थे। जिसमें शिवानी व उसका भाई दोनों ही स्कूल में एक साथ मौजूद थे। दोनों भाई बहन साथ में ही वैन में थे। जब बस व स्कूल वैन की टक्कर होती है। तो कांच के शीशे टूट कर सीधा दोनों के सर में लग जाते हैं। जिसके बाद खून का रिसाव होने लगता है और शिवानी का भाई यह देखकर घबरा जाता है। इसके बाद वहां पर चंद लोग जो मौजूद होते हैं। दोनों बच्चों को गाड़ी से सुरक्षित निकालते हैं और तत्काल इन सभी बच्चों को सिविल अस्पताल भेजा जाता है। हालांकि इस घटना ने बच्चों के मन में भी हमेशा के लिए दहशत पैदा कर दी है।

बाइट- नुसरत बानो,परिजन
बाइट-राजकुमार,परिजन
बाइट- शिवानी
घायल-अनुराग

Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.