लखनऊः राजधानी में सुबह एक स्कूल वैन और रोडवेज बस की टक्कर हो जाने के बाद मौके पर वैन पलट गई थी. वैन गलत दिशा से आ रही थी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सीधा वैन को टक्कर मार देती है. वैन में सवार बच्चों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी सभी बच्चे स्वस्थ है. लेकिन इस दौरान बच्चों के परिजन किस स्थिति से गुजरे इसके बारे में ईटीवी ने उनसे बातचीत की.
परिजनों का छलका दर्द
- परिजन बिना कुछ खाए पिए ही अस्पताल पहुंचते है.
- बच्चों को स्वस्थ देखने की कामना रास्ते भर करते रहे.
- एक पिता अपने दफ्तर की बिना फिक्र किए सीधा अस्पताल पहुंचते है.
सुबह 6:45 के आस-पास फोन आता है की समतामूल चौराहे पर आपके बेटे और बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. मेरे हाथ पैर कापने लगे. खबर सुनते ही मैं सिविल अस्पताल पहुंचता हूँ.
राजकुमार,परिजनभईया वैन लेकर जा रहे थे. बस सामने से आई उसने टक्कर मार दी और वैन पलट गई. बाहर खड़े कुछ लोगो ने बाहर निकाला.
शिवानी, पीड़िता