ETV Bharat / state

यूपी: शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए विद्यालयों के कर्मचारियों को मिलेगी लॉकडाउन में छूट

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के कर्मचारियों को अपने स्कूल-कॉलेज तक आने-जाने की छूट मिलेगी. जिससे विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन के भुगतान में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके.

etv bharat
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:42 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के कर्मचारियों को अपने स्कूल-कॉलेज तक आने-जाने की छूट मिलेगी. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश भेजकर निर्देश दिया है कि, वह शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए हर विद्यालय के दो कर्मचारियों को पास उपलब्ध कराएं.

etv bharat
शासनादेश की कॉपी
माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह शिक्षकों व अन्य कर्मियों के वेतन विवरण का समय पर तैयार ना हो पाना है. चूकि शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन वितरण पत्र संबंधित विद्यालयों के स्तर पर तैयार किया जाता है और जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के आधार पर ही वेतन भुगतान होता है. लेकिन लॉकडाउन में विद्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को आने-जाने की सुविधा नहीं है. इस वजह से अब तक वेतन बिल तैयार नहीं हो सके हैं.

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि, विद्यालयों के शिक्षकों और अन्य कार्मिकों के वेतन मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाए सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों व वित्त विहीन विद्यालयों में वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए इसके लिए बोर्ड से संबंधित सभी विद्यालयों के दो कर्मचारियों को पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इन कर्मचारियों को विद्यार्थियों की ओर से जमा की जाने वाली फीस को प्राप्त करने का भी अधिकार होगा.

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के कर्मचारियों को अपने स्कूल-कॉलेज तक आने-जाने की छूट मिलेगी. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश भेजकर निर्देश दिया है कि, वह शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए हर विद्यालय के दो कर्मचारियों को पास उपलब्ध कराएं.

etv bharat
शासनादेश की कॉपी
माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को वेतन भुगतान में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह शिक्षकों व अन्य कर्मियों के वेतन विवरण का समय पर तैयार ना हो पाना है. चूकि शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन वितरण पत्र संबंधित विद्यालयों के स्तर पर तैयार किया जाता है और जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के आधार पर ही वेतन भुगतान होता है. लेकिन लॉकडाउन में विद्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को आने-जाने की सुविधा नहीं है. इस वजह से अब तक वेतन बिल तैयार नहीं हो सके हैं.

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि, विद्यालयों के शिक्षकों और अन्य कार्मिकों के वेतन मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाए सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों व वित्त विहीन विद्यालयों में वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए इसके लिए बोर्ड से संबंधित सभी विद्यालयों के दो कर्मचारियों को पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इन कर्मचारियों को विद्यार्थियों की ओर से जमा की जाने वाली फीस को प्राप्त करने का भी अधिकार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.