लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सभी राज्यों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्कूल फिर से बंद होने शुरू हो गए हैं. यूपी में कक्षा 8वीं तक के स्कूल अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इस संबंध में सीएम योगी ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
पहले 4 अप्रैल तक बंद थे स्कूल
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने कक्षा 8वीं तक के स्कूल को 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर बैठक कर यह निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री योगी ने अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. कोरोना अस्पतालों में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जांच में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही स्कूलों में छुट्टी बढ़ाए जाने पर भी सहमति बनी है. प्रदेश में अब कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
अनऐडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से आगामी 11 अप्रैल तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद किए जाने की घोषणा की गई है. एसोसिएशन का दावा है कि उनके साथ प्रदेश के कई जिलों के स्कूल भी बंद रहेंगे. संगठन का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
अनऐडड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष व एवं सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन से सभी विद्यालयों से बात हो गई है. जो भी हमारे एसोसिएशन से जुड़े विद्यालय हैं, फिर चाहे वह सीतापुर, लखीमपुर, वाराणसी, हरदोई या लखनऊ के हों, उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है.
ऑनलाइन चलेगी कक्षाएं
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के प्राइवेट विद्यालय या मशीनरी विद्यालय पूर्णतया 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. पठन-पाठन का सभी कार्य ऑनलाइन होगा. विद्यालयों को पूर्णतया सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी. शिक्षकों को विद्यालय में आकर के परीक्षा संबंधी जो भी कार्य बचे हैं, उसको पूरा करना होगा.