ETV Bharat / state

लखनऊ: राजभवन में घुसते ही स्कूली बच्चों के चेहरे पर छाई खुशी

यूपी के लखनऊ में स्कूली बच्चों को राजभनव घूमने का अवसर मिला. शिक्षिकाओं का कहना है कि राज्यपाल का हम धन्यवाद करते हैं. जिन्होंने हमें और हमारे बच्चों को यह मौका दिया.

राजभवन को देखने पहुंचे बच्चे
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 8:09 AM IST

लखनऊ: जिले के श्रीसत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राजभवन का भ्रमण किया. राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच राजभवन खोलने के निर्देश दिये थे. उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते हैं.

राजभवन को देखने पहुंचे बच्चे

छात्रों का अनुभव:

  • स्कूली बच्चे राजभवन पहुंचे और राजभवन घूमने का आनंद लिया.
  • बच्चों ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा, हम लोगों ने पूरा राजभवन अन्दर से देखा.
  • राज्यपाल के कार्यालय गये और लाॅन में भी घूमे,घर जाकर अपने मोहल्ले के दोस्तों को बतायेंगे.
  • विद्यार्थियों ने राजभवन के लाॅन, इमारत, गांधी सभागार, राज्यपाल का कार्यालय, विशिष्ट आगन्तुक कक्ष, जन कक्ष, अन्नपूर्णा हाॅल, उद्यान, गांधी दीर्घा, स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति और गौशाला देखी.

लखनऊ: जिले के श्रीसत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राजभवन का भ्रमण किया. राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच राजभवन खोलने के निर्देश दिये थे. उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते हैं.

राजभवन को देखने पहुंचे बच्चे

छात्रों का अनुभव:

  • स्कूली बच्चे राजभवन पहुंचे और राजभवन घूमने का आनंद लिया.
  • बच्चों ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा, हम लोगों ने पूरा राजभवन अन्दर से देखा.
  • राज्यपाल के कार्यालय गये और लाॅन में भी घूमे,घर जाकर अपने मोहल्ले के दोस्तों को बतायेंगे.
  • विद्यार्थियों ने राजभवन के लाॅन, इमारत, गांधी सभागार, राज्यपाल का कार्यालय, विशिष्ट आगन्तुक कक्ष, जन कक्ष, अन्नपूर्णा हाॅल, उद्यान, गांधी दीर्घा, स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति और गौशाला देखी.
Intro:एंकर
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की राज भवन के द्वार सब के लिए खोलने की पहल का स्कूली बच्चे खूब लुत्फ उठा रहे हैं आज स्कूली बच्चे राजभवन पहुंचे और राजभवन घूमने का आनंद लिया इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा, हम लोगों ने पूरा राजभवन अन्दर से देखा। राज्यपाल के कार्यालय गये और लाॅन में भी घूमे। घर जाकर अपने मोहल्ले के दोस्तों को बतायेंगे।’’
राजभवन से जारी बयान में बताया गया है कि राजभवन भ्रमण पर आने वाले विद्यार्थियों ने कुछ इस तरह अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, वहीं शिक्षिकाओं ने कहा कि ‘राज्यपाल का हम धन्यवाद करते हंै जिन्होंने छात्र-छात्राओं के लिये राजभवन खोला। हम लोगों ने राजभवन के मुख्य परिसर को सिर्फ बाहर से देखा था, कभी अन्दर आने का अवसर नही मिला था। हमारे विद्यार्थी यहाँ आयेंगे तो बड़े सपने देखेंगे, जो भविष्य में उन्हे कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देगा।’

Body:श्रीसत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आज राजभवन का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने राजभवन के लाॅन, इमारत, गाॅधी सभागार, राज्यपाल का कार्यालय, विशिष्ट आगन्तुक कक्ष, जन कक्ष, अन्नपूर्णा हाॅल, उद्यान, गांधी दीर्घा, स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति व गौशाला देखी।

Conclusion:उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच राजभवन खोलने के निर्देश दिये थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते है।

अगर आप या आपके स्कूल जाने वाले बच्चे राजभवन जाने की इच्छा रखते हैं तो राज भवन के अफसरों से संपर्क करके राजभवन जाकर राजभवन की सुंदरता और भव्यता देखी जा सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.