लखनऊ: जिले के श्रीसत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राजभवन का भ्रमण किया. राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच राजभवन खोलने के निर्देश दिये थे. उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते हैं.
छात्रों का अनुभव:
- स्कूली बच्चे राजभवन पहुंचे और राजभवन घूमने का आनंद लिया.
- बच्चों ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा, हम लोगों ने पूरा राजभवन अन्दर से देखा.
- राज्यपाल के कार्यालय गये और लाॅन में भी घूमे,घर जाकर अपने मोहल्ले के दोस्तों को बतायेंगे.
- विद्यार्थियों ने राजभवन के लाॅन, इमारत, गांधी सभागार, राज्यपाल का कार्यालय, विशिष्ट आगन्तुक कक्ष, जन कक्ष, अन्नपूर्णा हाॅल, उद्यान, गांधी दीर्घा, स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति और गौशाला देखी.