लखनऊ: राजधानी का केजीएमयू घोटाले का घर बनता जा रहा है. केजीएमयू में एलईडी लाइट का घोटाला सामने आने के बाद से ही केजीएमयू में की जा रही तमाम खरीदारी को लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. इसके बाद अब एलईडी लाइट घोटाले की जांच कर रही टीम ने सोलर पैनल की खरीद और उसके इंस्टॉलमेंट को लेकर भी गड़बड़ी पाई है. इसी क्रम में जांच टीम ने सोलर पैनल की खरीद और इंस्टॉलमेंट संबंधी तमाम कागजात तलब किए हैं.
जांच टीम ने संबंधित दस्तावेज किया तलब
केजीएमयू में बीते दिनों एलईडी घोटाला सामने आने के बाद केजीएमयू में कराए गए विकास कार्यों की जांच इंजीनियर जेपी सिंह कर रहे हैं. वहीं अब केजीएमयू में लगे सोलर पैनल भी जांच के दायरे में हैं. जांच टीम ने सोलर पैनल खरीद उसके इंस्टॉलमेंट से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी भी मांगी गई है.
केजीएमयू में घोटाले के तमाम मामलों को लेकर जांच टीम तहकीकात में जुटी हुई है. इस दौरान जांच टीम द्वारा जो भी सहयोग मांगा जा रहा है, वह केजीएमयू कर रहा है.
डॉक्टर सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू