लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम ने अपने सांसद वह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सभी विधायकों से जो पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे थे. उस प्रस्ताव को उन्होंने भेज दिया, लेकिन मनोज सिन्हा ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपने नाम से प्रस्ताव भेजकर पास करा लिया.
योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गाजीपुर से विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सदन में आश्वासन दिया था कि प्रदेश के सभी विधायक सरकार को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए 5 करोड़ तक का अतिरिक्त प्रस्ताव दें और सरकार उसे मंजूरी प्रदान करेगी. त्रिवेणी राम ने बताया कि उन्होंने भी यह प्रस्ताव दिया लेकिन उनके स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रस्ताव को पलट दिया. सांसद ने अपने नाम से प्रस्ताव भेज दिया.
विधायक ने बताया कि मैं अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर काटता रहा, लेकिन मेरा प्रस्ताव नहीं पास हुआ. मुझसे कहा गया कि आपके मंत्री जी (ओमप्रकाश राजभर) सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं. इसलिए आपका प्रस्ताव नहीं पास होगा.
दरअसल योगी सरकार ने जब इसकी घोषणा की थी तो उस वक्त कहा था कि इसमें सांसदों की संस्तुति जरूरी है. लगभग सभी जगहों पर सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला. विधायकों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री तक भी सीधे अपनी बात पहुंचाई थी. इसके बाद इसमें छूट दी गई कि विधायक अपने स्तर पर प्रस्ताव भेज सकते हैं. यही वजह है कि तमाम विधायकों ने काफी देर में अपना प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.