ETV Bharat / state

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक ने मनोज सिन्हा पर लगाए गंभीर आरोप - लखनऊ न्यूज

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम ने सांसद वह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सभी विधायकों से जो पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे थे. उस प्रस्ताव को उन्होंने भेज दिया, लेकिन मनोज सिन्हा ने प्रस्ताव को पलट दिया और अपने नाम से प्रस्ताव भेज दिया.

गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 4:53 PM IST

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम ने अपने सांसद वह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सभी विधायकों से जो पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे थे. उस प्रस्ताव को उन्होंने भेज दिया, लेकिन मनोज सिन्हा ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपने नाम से प्रस्ताव भेजकर पास करा लिया.

गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम.
undefined

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गाजीपुर से विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सदन में आश्वासन दिया था कि प्रदेश के सभी विधायक सरकार को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए 5 करोड़ तक का अतिरिक्त प्रस्ताव दें और सरकार उसे मंजूरी प्रदान करेगी. त्रिवेणी राम ने बताया कि उन्होंने भी यह प्रस्ताव दिया लेकिन उनके स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रस्ताव को पलट दिया. सांसद ने अपने नाम से प्रस्ताव भेज दिया.

विधायक ने बताया कि मैं अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर काटता रहा, लेकिन मेरा प्रस्ताव नहीं पास हुआ. मुझसे कहा गया कि आपके मंत्री जी (ओमप्रकाश राजभर) सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं. इसलिए आपका प्रस्ताव नहीं पास होगा.


दरअसल योगी सरकार ने जब इसकी घोषणा की थी तो उस वक्त कहा था कि इसमें सांसदों की संस्तुति जरूरी है. लगभग सभी जगहों पर सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला. विधायकों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री तक भी सीधे अपनी बात पहुंचाई थी. इसके बाद इसमें छूट दी गई कि विधायक अपने स्तर पर प्रस्ताव भेज सकते हैं. यही वजह है कि तमाम विधायकों ने काफी देर में अपना प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.

undefined


लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम ने अपने सांसद वह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सभी विधायकों से जो पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे थे. उस प्रस्ताव को उन्होंने भेज दिया, लेकिन मनोज सिन्हा ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपने नाम से प्रस्ताव भेजकर पास करा लिया.

गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम.
undefined

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गाजीपुर से विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सदन में आश्वासन दिया था कि प्रदेश के सभी विधायक सरकार को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए 5 करोड़ तक का अतिरिक्त प्रस्ताव दें और सरकार उसे मंजूरी प्रदान करेगी. त्रिवेणी राम ने बताया कि उन्होंने भी यह प्रस्ताव दिया लेकिन उनके स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रस्ताव को पलट दिया. सांसद ने अपने नाम से प्रस्ताव भेज दिया.

विधायक ने बताया कि मैं अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर काटता रहा, लेकिन मेरा प्रस्ताव नहीं पास हुआ. मुझसे कहा गया कि आपके मंत्री जी (ओमप्रकाश राजभर) सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं. इसलिए आपका प्रस्ताव नहीं पास होगा.


दरअसल योगी सरकार ने जब इसकी घोषणा की थी तो उस वक्त कहा था कि इसमें सांसदों की संस्तुति जरूरी है. लगभग सभी जगहों पर सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला. विधायकों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री तक भी सीधे अपनी बात पहुंचाई थी. इसके बाद इसमें छूट दी गई कि विधायक अपने स्तर पर प्रस्ताव भेज सकते हैं. यही वजह है कि तमाम विधायकों ने काफी देर में अपना प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.

undefined


Intro:लखनऊ। योगी सरकार अपने सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जखनिया से विधायक त्रिवेणी राम ने अपने सांसद वह केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि योगी सरकार ने सभी विधायकों को जो पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। उन्होंने यह प्रस्ताव दिया लेकिन मनोज सिन्हा ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपने नाम से प्रस्ताव भेजकर पास करा लिया।


Body:योगी सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विधायक आज सदन से निकलकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू के साथ मीडिया प्रतिनिधियों के बीच पहुंचे तो सभी लोग चौक गए। ऐसा लगा कि वह कांग्रेस से हाथ मिला लिए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ नहीं गए हैं। वह बीजेपी सरकार में ही हैं। लेकिन उन्होंने जो आरोप लगाए वह काफी गंभीर है।

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गाजीपुर से विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सदन में आश्वासन दिया था कि प्रदेश के सभी विधायक सरकार को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए 5 करोड़ तक का अतिरिक्त प्रस्ताव दें और सरकार उसे मंजूरी प्रदान करेगी। त्रिवेणी राम ने बताया कि उन्होंने भी यह प्रस्ताव दिया लेकिन उनके स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रस्ताव को पलट दिया। सांसद ने अपने नाम से प्रस्ताव भेज दिया।

विधायक ने बताया कि मै अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर काटता रहा लेकिन मेरा प्रस्ताव नहीं पास हुआ। मुझसे कहा गया कि आप के मंत्री जी (ओमप्रकाश राजभर) सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं। इसलिए आपका प्रस्ताव नहीं पास होगा।

विधायक से जब पूछा गया कि क्या आपने अपने मंत्री से संपर्क कर इसका निष्कर्ष निकालने या उन्हें कम बोलने की सलाह दी तो उन्होंने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर कुछ गलत नहीं बोल रहे हैं। वह अपने हक की, अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह लड़ते रहेंगे। त्रिवेणी राम ने बताया कि उन्होंने सदन में प्रश्न लगाया है। उन्होंने कहा कि मै चाहता हूं कि सदन में इस पर चर्चा हो। ताकि हमारे क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त विकास किया जा सके।


Conclusion:दरअसल योगी सरकार ने जब इसकी घोषणा की थी तो उस वक्त कहा था कि इसमें सांसदों की संस्तुति जरूरी है। लगभग सभी जगहों पर सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला। विधायकों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री तक से भी सीधे अपनी बात पहुंचाई थी। इसके बाद इसमें छूट दी गई कि विधायक अपने स्तर पर प्रस्ताव भेज सकते हैं। यही वजह है कि तमाम विधायकों ने काफी देर में अपना प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है।

रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.