ETV Bharat / state

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं कर्मचारियों में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे.

satpal maharaj found corona positive
सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:30 AM IST

लखनऊ: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार परेशान है. वहीं इन सबके बीच उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था. इसके साथ ही घर में काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुछ 41 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें 35 स्टाफ़ के लोग भी शामिल हैं. कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सतपाल महाराज, उनका बेटा और बहुएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक बेटे की रिपोर्ट में संशय बरकरार है. इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उनके स्टाफ़ के 6 लोगों की दोबारा से जांच की जाएगी. वहीं 12 स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही महाराज के परिवार को देहरादून के होटल में क्वारंटाइन किया गया है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर लगभग 48%

लखनऊ: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार परेशान है. वहीं इन सबके बीच उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था. इसके साथ ही घर में काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुछ 41 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें 35 स्टाफ़ के लोग भी शामिल हैं. कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सतपाल महाराज, उनका बेटा और बहुएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक बेटे की रिपोर्ट में संशय बरकरार है. इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उनके स्टाफ़ के 6 लोगों की दोबारा से जांच की जाएगी. वहीं 12 स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही महाराज के परिवार को देहरादून के होटल में क्वारंटाइन किया गया है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर लगभग 48%

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.