ETV Bharat / state

संजय दत्त की 'प्रस्थानम' फिल्म का गाना राजधानी में हुआ लॉन्च

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:01 AM IST

राजधानी लखनऊ अब सिर्फ खाने के मामले में ही आगे नहीं है, बल्कि फिल्म की शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध होती जा रही है. अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग लखनऊ में हुई.

संजय दत्त, अभिनेता.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपने ऐतिहासिकता के लिए मशहूर है, लेकिन इसकी राजधानी और नवाबों की नगरी लखनऊ खाने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल साबित हुई है. पर्यटन के साथ ही पिछले कुछ वर्षों से यहां फिल्मों की भी शूटिंग का भी क्रेज बढ़ा है. अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है.

संजय दत्त ने की लखनऊ की तारीफ
'प्रस्थानम' फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग पर संजय दत्त, अली फजल, सत्यजीत दुबे के साथ कई अन्य हस्तियां लखनऊ पहुंची. इस दौरान संजय दत्त ने लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा कि लखनऊ में तहजीबों का शहर है. यहां का खाना भी काफी अच्छा होता है. अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित नहीं है. मुझे लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी.

सेट पर ज्यादा सख्त हैं मान्यता: संजय दत्त
यह फिल्म संजय दत्त प्रोडक्शन के तले बनी है, जिसके लिए मान्यता दत्त भी संजय दत्त के साथ लखनऊ आईं थी. मान्यता दत्त को लेकर संजय दत्त ने कहा कि जब वह प्रड्यूसर बन जाती हैं तो वह ज्यादा स्ट्रिक्ट हो जाती हैं, इसलिए सेट पर घर जैसा माहौल नजर आने लगता है.

यूपी को डेडीकेटेड है मेरी फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए इस बारे में संजय दत्त ने बताया कि 'प्रस्थानम' फिल्म राजनीति पर आधारित है. यह फिल्म किसी राजनेता को तो डेडीकेटेड नहीं है, लेकिन राजनीति के लिहाज से यूपी देश का सबसे मजबूत गढ़ है. इस वजह से मैं यह जरूर कहूंगा कि मेरी यह फिल्म उत्तर प्रदेश को डेडीकेटेड है.

लखनऊ में सूटिंग करना अच्छा लगता है: अली फजल
फिल्म में संजय के बेटे का रोल निभा रहे एक्टर सत्यजीत ने कहा कि मैंने सबसे पहले ऑलवेज कभी-कभी फिल्म के लिए लखनऊ में शूट किया था. मेरी जीवन की चार में से तीन फिल्में लखनऊ में ही शूट की गई हैं. इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम मैन संजू बाबा हमारे पिता बने हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. वहीं एक्टर अली फजल ने कहा कि लखनऊ में शूट करना उनको हमेशा अच्छा लगता है. लखनऊ मेरी जान है, इसके अलावा यूपी में भी दर्शक दीर्घा काफी ज्यादा है, इस वजह से हमें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपने ऐतिहासिकता के लिए मशहूर है, लेकिन इसकी राजधानी और नवाबों की नगरी लखनऊ खाने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल साबित हुई है. पर्यटन के साथ ही पिछले कुछ वर्षों से यहां फिल्मों की भी शूटिंग का भी क्रेज बढ़ा है. अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है.

संजय दत्त ने की लखनऊ की तारीफ
'प्रस्थानम' फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग पर संजय दत्त, अली फजल, सत्यजीत दुबे के साथ कई अन्य हस्तियां लखनऊ पहुंची. इस दौरान संजय दत्त ने लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा कि लखनऊ में तहजीबों का शहर है. यहां का खाना भी काफी अच्छा होता है. अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित नहीं है. मुझे लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी.

सेट पर ज्यादा सख्त हैं मान्यता: संजय दत्त
यह फिल्म संजय दत्त प्रोडक्शन के तले बनी है, जिसके लिए मान्यता दत्त भी संजय दत्त के साथ लखनऊ आईं थी. मान्यता दत्त को लेकर संजय दत्त ने कहा कि जब वह प्रड्यूसर बन जाती हैं तो वह ज्यादा स्ट्रिक्ट हो जाती हैं, इसलिए सेट पर घर जैसा माहौल नजर आने लगता है.

यूपी को डेडीकेटेड है मेरी फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए इस बारे में संजय दत्त ने बताया कि 'प्रस्थानम' फिल्म राजनीति पर आधारित है. यह फिल्म किसी राजनेता को तो डेडीकेटेड नहीं है, लेकिन राजनीति के लिहाज से यूपी देश का सबसे मजबूत गढ़ है. इस वजह से मैं यह जरूर कहूंगा कि मेरी यह फिल्म उत्तर प्रदेश को डेडीकेटेड है.

लखनऊ में सूटिंग करना अच्छा लगता है: अली फजल
फिल्म में संजय के बेटे का रोल निभा रहे एक्टर सत्यजीत ने कहा कि मैंने सबसे पहले ऑलवेज कभी-कभी फिल्म के लिए लखनऊ में शूट किया था. मेरी जीवन की चार में से तीन फिल्में लखनऊ में ही शूट की गई हैं. इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम मैन संजू बाबा हमारे पिता बने हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. वहीं एक्टर अली फजल ने कहा कि लखनऊ में शूट करना उनको हमेशा अच्छा लगता है. लखनऊ मेरी जान है, इसके अलावा यूपी में भी दर्शक दीर्घा काफी ज्यादा है, इस वजह से हमें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Intro:डबल नोट--- कृपया नोट पर लिखी बात को ध्यानपूर्वक पढ़ने का प्रयास किया करें।

नोट- खबर से जुड़ी फीड sanjay dutt prasthanam movie pc स्लग के नाम से लाइव यू द्वारा भेजी जा चुकी है। चेक कर लें।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अपने ऐतिहासिकता के लिए मशहूर है, लेकिन इसकी राजधानी के बाद की जाए नवाबों की नगरी खाने के साथ पर्यटन की बेहतरीन जगहों के लिए भी बेमिसाल साबित हुई है। पर्यटन के साथ ही पिछले कुछ वर्षों से लखनऊ में फिल्मों के भी शूटिंग का क्रेज बढ़ गया है। अभिनेता संजय दत्त भी अपने प्रोडक्शन हाउस के तले 'प्रस्थानम' मूवी बना कर रिलीस के लिए तैयार चुके हैं। इस मूवी के ज्यादातर शूटिंग लखनऊ के रियल लोकेशंस पर शूट की गई है फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर संजय दत्त, अली फजल, सत्यजीत दुबे और प्रड्यूसर मान्यता दत्त लखनऊ आये थे।


Body:वीओ1

प्रस्थानम मूवी के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर संजय दत्त, अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर और प्रड्यूसर मान्यता दत्त लखनऊ आए थे। यहां पर उन्होंने प्रस्थानम मूवी से जुड़ी प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया।
अभी प्रेस वार्ता की शुरुआत में ही संजय दत्त ने लखनऊ के बारे में कहा कि लखनऊ में तहजीब है प्यार है रियल लोकेशन से और इन सबसे हटकर यहां का खाना बहुत अच्छा है। अपनी फिल्म के बारे में संजय कहते हैं कि फिल्म पूरी तरह से परीक्षण है किसी सच्ची घटना पर आधारित नहीं है हां या पहले फिल्म के रीमिक्स जरूर है लेकिन इसमें भी अडॉप्टेशन लिया गया है और इस वजह से मुझे लगता है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी। यह फिल्म संजय दत्त प्रोडक्शन के तले बनी है जिसके लिए मान्यता दत्त भी आई थी संजय इस बात पर कहते हैं कि बीवी जब प्रड्यूसर बन जाती है तो वह ज्यादा स्ट्रिक्ट हो जाती है तो घर जैसा माहौल ही सेट पर भी नजर आने लगता है। वही कॉस्ट कटिंग के नाम पर मान्यता कहती है कि मैंने कॉस्ट कटिंग में संजू की फीस काट ली है।

प्रस्थानम राजनीति पर आधारित फिल्म है इस बारे में संजू बाबा कहते हैं कि यह फिल्म किसी राजनेता को तो डेडीकेटेड नहीं है लेकिन राजनीति के लिहाज से यूपी देश का सबसे मजबूत गढ़ है। इस वजह से मैं यहां जरूर कहूंगा कि मेरी यह फिल्म उत्तर प्रदेश को डेडीकेटेड है।

फिल्म में संजय के बेटे का रोल निभा रहे एक्टर सत्यजीत ने कहा कि मैंने सबसे पहले ऑलवेज कभी कभी फिल्म के लिए लखनऊ में शूट किया था मेरी जीवन की चार में से तीन फिल्में लखनऊ में ही शूट हुई है इसके अलावा अली फजल के साथ पहले भी काम कर चुका हूं और हम लोग अक्सर यह बात करते थे कि संजू बाबा के साथ काम करने का मौका कब मिल सकता है। जब हमारे पास है स्क्रिप्ट आई तो हमें यकीन ही नहीं हुआ। इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम आदमी संजू बाबा हमारे पिता बने हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।

वही एक्टर अली फजल ने अपने किरदार के बारे में बताया और कहानी के बारे में वह कहते हैं कि यह एक घर की कहानी है जैसे कि हर घर में कुछ ना कुछ उल्टा पुल्टा होता रहता है एक खास बात इस कहानी में यह है कि यह राजनीतिक पैमाने पर आधारित घर है जिसमें कुछ राजनीतिक गतिविधियों के चलते ट्विस्ट आते रहते हैं। वह कहते हैं कि लखनऊ में शूट करना मेरे लिए तो हमेशा ही अच्छा फील होता है क्योंकि लखनऊ मेरी जान है इसके अलावा यूपी में भी दर्शक दीर्घा काफी ज्यादा है इस वजह से हमें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

संजय दत्त ने अपनी फिल्मों में पॉजिटिव नेगेटिव और कॉमिक हर तरह के किरदार में भाई ऐसे में उनका फेवरेट किरदार कौन सा है या पूछने पर वह कहते हैं कि यह काफी कठिन सवाल है मैंने अपने हर किरदार को रोल समझकर निभाया है और हां मुझे किरदार को निभाने में काफी मजा आता है लेकिन यह चयन कर पाना कि मेरे लिए कौन सा किरदार फेवरेट है। मुझे रोल के हिसाब से हर फ़िल्म में काम करना पसंद है।






Conclusion:सनकी पड़ोसन मान्यता दत्त से पूछने पर कि एक्शन में संजू बाबा से उन्हें क्या टिप्स मिली परवाह कहती हैं कि संजू ने मुझे इस बात का खास ख्याल रखने की हिदायत दी थी कि मैं स्पॉट बॉयस के खाने का इंतजाम देखूं क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि अभिनेता खाने और मेकअप करने के बाद ही बार खाना खा पाते हैं और ऐसे में उन्हें काफी देर हो जाती है इसलिए संजू ने मुझे कहा था कि स्पॉट बॉयज का ध्यान जरूर रखें आराम का भी ध्यान रखा जाए परेशानी होगी तो वह फिल्म के सेट पर नजर आएगी।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरदारों से बातचीत।

रामांशी मिश्रा


रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.