लखनऊ : भाजपा की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से ओम प्रकाश राजभर को राज्यपाल ने बर्खास्त कर दिया है. लोकसभा चुनाव नतीजों के आने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की राज्यपाल से सिफ़ारिश की थी.
राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे. पिछले काफ़ी समय से राजभर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खुल कर बोलते रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की बर्खास्तगी को भाजपा की राजनीतिक कार्यशैली का नमूना बताया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामई ने भाजपा पर साधा निशाना
- भाजपा ने ओम प्रकाश राजभर और केशव मौर्य जैसे पिछड़े नेताओं का इस्तेमाल सरकार बनाने के लिए किया.
- विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पिछड़ों की सरकार बनाने का एलान किया था.
- सरकार बन जाने के बाद भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के नेताओं को अपमानित करना शुरू कर दिया.
- ओमप्रकाश राजभर भाजपा के पिछड़ा विरोधी मानसिकता के शिकार हुए हैं.
- भाजपा इसी तरीके से हमेशा पिछड़ों और दलितों के खिलाफ काम करती रही है.
- ओमप्रकाश राजभर को हटाया जाना कोई अप्रत्याशित नहीं है.
- उनको सरकार से हटाकर भाजपा के लोग जिस तरह आज जश्न मना रहे हैं.
- वह यह बताता है कि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक किस तरह घोर पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है .
- उत्तर प्रदेश का पिछड़ा और दलित समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी मन से नहीं जुड़ सका और गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग एकजुट हुआ है.