लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी युवजन सभा राज्य कमेटी घोषित कर दी है. समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में अध्यक्ष के साथ 3 उपाध्यक्ष एक महासचिव और एक कोषाध्यक्ष नामित हैं. इसके अतिरिक्त एक प्रवक्ता, 21 सचिव और 27 सदस्य हैं. 15 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.
प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवजन सभा कमेटी की घोषणा की है. समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में अरविन्द गिरि अध्यक्ष बने हैं. वहीं राबिन सिंह, सम्राट मलिक और संदीप यादव उपाध्यक्ष नामित हुए हैं. नाजिम खान महासचिव और सलमान शाहिद कोषाध्यक्ष नामित हुए हैं. समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में सचिव पद पर सुभांगी द्विवेदी भारत, सुशीला गौतम, जान्हवी पाण्डेय और कीर्ति सिंह को भी नामित किया गया है.
युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष घोषित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर महानगर अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई है. महराजगंज जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी, कुशीनगर जिला अध्यक्ष परवेज आलम, कासगंज जिलाध्यक्ष ब्रजेश यादव, कासगंज महासचिव गौरव मिश्रा, आगरा महानगर अध्यक्ष कुलदीप बाल्मीकि, आगरा जिलाध्यक्ष विनय यादव, भदोही जिलाध्यक्ष कृष्ण बहादुर बिन्द (बाबा), बदायूं जिलाध्यक्ष भानू यादव, सहारनपुर महानगर अध्यक्ष प्रणय शर्मा, बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष नीरज यादव, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जुबेर अशद, अयोध्या महानगर अध्यक्ष असलम पठान और अलीगढ़ जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी को बनाया गया है.
लखीमपुर खीरी पीलीभीत और कन्नौज के जिलाध्यक्ष घोषित
अखिलेश यादव की स्वीकृति से जनपद लखीमपुरखीरी, पीलीभीत और कन्नौज के जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. जनपद लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर रामपाल यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख) नामित किए गए हैं. पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला महानगर सचिव पद पर क्रमशः जगदेव सिंह जग्गा और यूसुफ कादरी नामित किए गए हैं.