ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सपा ने निकाली साइकिल रैली, किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोधी पार्टियां पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने बहराइच और इटावा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:46 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोधी पार्टियां पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने बहराइच और इटावा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलित है. जनपद के कैसरगंज में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक रामतेज यादव ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 6 साल में गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की, परंतु उन पर किसी भी प्रकार का कोई अमल नहीं हुआ. देशवासियों को प्रगति और विकास के दिखाये गये सपने चकनाचूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोड़ने का पाप किया है. सरकार मनमानी पर उतारू है और नागरिक अधिकारों को कुचला जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर हमला कर रही है. भारत में फिर से आपातकाल की परिस्थितियां बन रही हैं. किसान लुट रहा है, मजदूर भूखा मर रहा है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा दिया जा रहा है. छात्र कुंठित हैं, किसानों को उसकी फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. किसान, कामगार श्रमिक ,नौजवान सभी बदहाल हैं.

पूर्व सपा विधायक ने कहा कि भाजपा ने सदैव मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम किया है. वह सदैव भ्रम फैलाकर और समाज के सद्भाव को बिगाड़ कर ही राजनीति करती रही है. प्रदेश की भी सरकार का चौथा वर्ष शुरू हो गया है. परंतु अभी तक एक भी जनहित की योजना शुरू नहीं हो पाई है, बल्कि योगी सरकार समाजवादी सरकार के समय के कामों पर ही अपने नाम का लेबल लगा रही है. यह सरकार केवल खोखले वादे और झूठी घोषणाएं करने में ही माहिर है.


इस मौके पर प्रदीप यादव कुलदीप यादव इमरजेंसी यादव समेत अनेक सपा कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सपा कार्यकर्ताओं ने इटावा में भी किया प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि और छात्रों की स्कूल फीस माफ कराने को लेकर शुक्रवार को सपा ने प्रदर्शन किया. भर्थना सपा के नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा और पार्टी पदाधिकारियों ने भर्थना बजाज लाइन चौराहे पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने भर्थना तहसील मुख्यालय तक सड़क पर पैदल मार्च निकाला.

cycle rally against rising prices of petrol diesel
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली

प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता भर्थना उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत के कार्यालय पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र भर्थना तहसीलदार गजराज सिंह को दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में भी धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार कम करें पेट्रोल डीजल के दाम
भर्थना अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि लगातार जहां आम जनमानस लॉकडाउन से परेशान था, उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी. वहीं सरकार इस तरह पेट्रोल डीजल के दाम का उस पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. इसलिए सरकार को तत्काल इनके दामों में कमी करनी चाहिए.

छात्रों की फीस माफ करें सरकार
अध्यक्ष ने कहा कि इस वक़्त अभिवावक वैसे ही लॉकडाउन और महंगाई की मार झेल रहा है. इस तरह स्कूल द्वारा फीस मांगना गलत है और सरकार को चाहिए कि फीस माफ कराए और आम जन को राहत दे.

संगठन ने जुटाई हिम्मत, सपा के दिग्गज और जनप्रतिनिधि नदारद
बता दें कि ज्ञापन देने के दौरान कार्यक्रम में संगठन के लोग तो भारी संख्या में मौजूद रहे, लेकिन पार्टी के दिग्गज और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से नदारद नजर आये. इसको लेकर जब अध्यक्ष भर्थना से बात की गई तो वो भी इससे बचते नजर आये. इस विषय पर कुछ भी साफ नहीं बोले.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोधी पार्टियां पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने बहराइच और इटावा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलित है. जनपद के कैसरगंज में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक रामतेज यादव ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 6 साल में गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की, परंतु उन पर किसी भी प्रकार का कोई अमल नहीं हुआ. देशवासियों को प्रगति और विकास के दिखाये गये सपने चकनाचूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोड़ने का पाप किया है. सरकार मनमानी पर उतारू है और नागरिक अधिकारों को कुचला जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर हमला कर रही है. भारत में फिर से आपातकाल की परिस्थितियां बन रही हैं. किसान लुट रहा है, मजदूर भूखा मर रहा है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा दिया जा रहा है. छात्र कुंठित हैं, किसानों को उसकी फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. किसान, कामगार श्रमिक ,नौजवान सभी बदहाल हैं.

पूर्व सपा विधायक ने कहा कि भाजपा ने सदैव मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम किया है. वह सदैव भ्रम फैलाकर और समाज के सद्भाव को बिगाड़ कर ही राजनीति करती रही है. प्रदेश की भी सरकार का चौथा वर्ष शुरू हो गया है. परंतु अभी तक एक भी जनहित की योजना शुरू नहीं हो पाई है, बल्कि योगी सरकार समाजवादी सरकार के समय के कामों पर ही अपने नाम का लेबल लगा रही है. यह सरकार केवल खोखले वादे और झूठी घोषणाएं करने में ही माहिर है.


इस मौके पर प्रदीप यादव कुलदीप यादव इमरजेंसी यादव समेत अनेक सपा कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सपा कार्यकर्ताओं ने इटावा में भी किया प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि और छात्रों की स्कूल फीस माफ कराने को लेकर शुक्रवार को सपा ने प्रदर्शन किया. भर्थना सपा के नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा और पार्टी पदाधिकारियों ने भर्थना बजाज लाइन चौराहे पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने भर्थना तहसील मुख्यालय तक सड़क पर पैदल मार्च निकाला.

cycle rally against rising prices of petrol diesel
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली

प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता भर्थना उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत के कार्यालय पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र भर्थना तहसीलदार गजराज सिंह को दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में भी धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार कम करें पेट्रोल डीजल के दाम
भर्थना अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि लगातार जहां आम जनमानस लॉकडाउन से परेशान था, उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी. वहीं सरकार इस तरह पेट्रोल डीजल के दाम का उस पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. इसलिए सरकार को तत्काल इनके दामों में कमी करनी चाहिए.

छात्रों की फीस माफ करें सरकार
अध्यक्ष ने कहा कि इस वक़्त अभिवावक वैसे ही लॉकडाउन और महंगाई की मार झेल रहा है. इस तरह स्कूल द्वारा फीस मांगना गलत है और सरकार को चाहिए कि फीस माफ कराए और आम जन को राहत दे.

संगठन ने जुटाई हिम्मत, सपा के दिग्गज और जनप्रतिनिधि नदारद
बता दें कि ज्ञापन देने के दौरान कार्यक्रम में संगठन के लोग तो भारी संख्या में मौजूद रहे, लेकिन पार्टी के दिग्गज और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से नदारद नजर आये. इसको लेकर जब अध्यक्ष भर्थना से बात की गई तो वो भी इससे बचते नजर आये. इस विषय पर कुछ भी साफ नहीं बोले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.