लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सपा के पदाधिकारी प्रदेश के सभी जनपदों में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपेंगे. ज्ञापन सौंपने वाले जनपदों में ऐसे जनपद शामिल नहीं है जहां पर विधानसभा उपचुनाव होना है. यानी सात जनपदों को छोड़कर शेष सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपेंगे.
- — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 18, 2020
">— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 18, 2020
पार्टी अध्यक्ष के निर्देशानुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जनपदों में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे. बता दें कि हाथरस की घटना को लेकर भी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा था और इससे पहले भी तमाम ऐसी घटनाओं में राज्यपाल को पार्टी की तरफ से ज्ञापन सौंपा जा चुका है.
प्रदर्शन के बाद अब सौंपेंगे ज्ञापन
उत्तर प्रदेश में हर तरह के बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े करती रहती है. हाल ही में हाथरस की घटना हो या फिर बलरामपुर की, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. इसके साथ ही सरकार के विरोध में प्रदर्शन भी किया था.