ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीजेपी सरकार के खिलाफ सपा खोलेगी मोर्चा - साइकिल यात्रा का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी में 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी. साइकल यात्रा काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क पर सम्पन्न होगी. इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

etv bharat
बीजेपी सरकार के खिलाफ सपा खोलेगी मोर्चा.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:20 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर सपा ने यह कार्यक्रम रखा है. सपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे. समाजवादी साइकल यात्रा काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होगी और जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगी. इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • राजधानी में 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी.
  • रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर कार्यक्रम रखा गया है.
  • सपा से जुड़े कार्यकर्ता रोजगार और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे.
  • काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क पर सम्पन्न होगी.
  • सपा की इस साइकिल यात्रा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

बेरोजगारी, शिक्षा को लेकर बीजेपी पर तंज
यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस है, जो युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी लगातार गहराती जा रही है. बेरोजगारी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है. भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई है.

फीस वृद्धि पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में छात्रों की फीस में वृद्धि हुई है. छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है. छात्र संघों का चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों के कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप बढ़ गया है. इसलिए समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि 12 जनवरी 2020 को विद्यार्थी और नौजवान साइकिल यात्रा में शामिल होंगे.

काकोरी शहीद स्थल से जनेश्वर मिश्रा पार्क जाएगी यात्रा
समाजवादी साइकिल यात्रा का आरम्भ काकोरी शहीद स्थल से शहीदों को नमन और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए होगा. इस यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा काकोरी में झंडा दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया जायेगा. इसके बाद जनेश्वर मिश्र पार्क में इसका समापन होगा. विधान परिषद के नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी इसका अभिनन्दन करेंगे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर सपा ने यह कार्यक्रम रखा है. सपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे. समाजवादी साइकल यात्रा काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होगी और जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगी. इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • राजधानी में 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी.
  • रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर कार्यक्रम रखा गया है.
  • सपा से जुड़े कार्यकर्ता रोजगार और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे.
  • काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क पर सम्पन्न होगी.
  • सपा की इस साइकिल यात्रा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

बेरोजगारी, शिक्षा को लेकर बीजेपी पर तंज
यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस है, जो युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी लगातार गहराती जा रही है. बेरोजगारी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है. भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई है.

फीस वृद्धि पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में छात्रों की फीस में वृद्धि हुई है. छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है. छात्र संघों का चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों के कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप बढ़ गया है. इसलिए समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि 12 जनवरी 2020 को विद्यार्थी और नौजवान साइकिल यात्रा में शामिल होंगे.

काकोरी शहीद स्थल से जनेश्वर मिश्रा पार्क जाएगी यात्रा
समाजवादी साइकिल यात्रा का आरम्भ काकोरी शहीद स्थल से शहीदों को नमन और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए होगा. इस यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा काकोरी में झंडा दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया जायेगा. इसके बाद जनेश्वर मिश्र पार्क में इसका समापन होगा. विधान परिषद के नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी इसका अभिनन्दन करेंगे.

Intro:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर सपा से जुड़े सैकड़ो छात्रों, नौजवानों द्वारा रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में साईकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। समाजवादी साईकल यात्रा काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होकर लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क पर सम्पन्न होगी इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

Body:अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म दिवस युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी लगातार गहराती जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है वहीं भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में छात्रों की फीस में वृद्धि हुई है और छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है। बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि छात्र संघों का चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है और विश्वविद्यालयों के कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप बढ़ गया है। इसलिए समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि 12 जनवरी 2020 को विद्यार्थी और नौजवान सैकड़ों की संख्या में रोजगार पाने और शिक्षा सम्बंधी समस्याओं के समाधान हेतु ‘‘समाजवादी साईकिल यात्रा‘‘ में शामिल होंगे। इसमें ‘‘नहीं चाहिए एनपीआर, हमको चाहिए रोजगार‘‘ का मुद्दा प्रमुख होगा।

समाजवादी साईकिल यात्रा का आरम्भ शहीद स्थल काकोरी से शहीदों को नमन और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए होगा और इस यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा काकोरी में झण्डा दिखा कर साईकिल यात्रा को रवाना किया जायेगा जिसके बाद साईकिल यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क में विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा साईकिल यात्रियों के अभिनन्दन के साथ होगा।Conclusion:गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी इस साईकल यात्रा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरने की कोशिश करेगी वहीं कई इलाकों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच भाजपा की नीतियों और एनपीआर जैसे मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ ज़मीन तैयार करने का काम करेंगे। बहरहाल स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राजधानी लखनऊ के सियासी पारा बढ़ता हुआ तय माना जा रहा है जहाँ एक तरफ योगी सरकार युवा महोत्सव मनाएगी वहीं समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ बीजेपी के खिलाफ साईकल चलाती नज़र आएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.