ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी की होगी मेयर सीट, जनता ने दिया है भरपूर समर्थन : वंदना मिश्रा - यूपी निकाय चुनाव मतगणना

लखनऊ से समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने परिवर्तन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि जनता का उनको भरपूर समर्थन दिया है. इसलिए सपा की जीत निश्चित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 13, 2023, 11:36 AM IST

समाजवादी पार्टी की होगी मेयर सीट, जनता ने दिया है भरपूर समर्थन : वंदना मिश्रा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की लखनऊ से महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार लखनऊ में परिवर्तन होगा. समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी. महापौर समाजवादी पार्टी का होगा. उन्होंने कहा कि मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं.


समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन के लिए ही इस बार वोट भी किया है. इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. लखनऊ की जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है. जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि मैं जीतूंगी तो मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कराना होगा. साफ-सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देना होगा. साथ ही पेयजल की समस्या भी दूर कराना उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में तमाम काम कराने के लिए हैं. अभी तक के अन्य महापौर के काल में जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराया ही नहीं गया है. शहर से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उनको दूर कराना ही मेरा मकसद होगा. लखनऊ की गरिमा पर लगा दाग मिटाना है. सभी समस्याओं को दूर करके जनता को राहत देना उद्देश होगा.

बता दें, इन बार लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को, बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो, भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा खर्कवाल, कांग्रेस पार्टी ने संगीता जायसवाल और आम आदमी पार्टी ने डॉ. अंजू भट्ट को महापौर प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : यूपी की छानबे सीट पर अपना दल के प्रत्याशी से जुड़ी भाजपा की प्रतिष्ठा, सपा के सामने यह चुनौती

समाजवादी पार्टी की होगी मेयर सीट, जनता ने दिया है भरपूर समर्थन : वंदना मिश्रा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की लखनऊ से महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार लखनऊ में परिवर्तन होगा. समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी. महापौर समाजवादी पार्टी का होगा. उन्होंने कहा कि मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं.


समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन के लिए ही इस बार वोट भी किया है. इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. लखनऊ की जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है. जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि मैं जीतूंगी तो मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कराना होगा. साफ-सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देना होगा. साथ ही पेयजल की समस्या भी दूर कराना उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में तमाम काम कराने के लिए हैं. अभी तक के अन्य महापौर के काल में जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराया ही नहीं गया है. शहर से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उनको दूर कराना ही मेरा मकसद होगा. लखनऊ की गरिमा पर लगा दाग मिटाना है. सभी समस्याओं को दूर करके जनता को राहत देना उद्देश होगा.

बता दें, इन बार लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को, बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो, भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा खर्कवाल, कांग्रेस पार्टी ने संगीता जायसवाल और आम आदमी पार्टी ने डॉ. अंजू भट्ट को महापौर प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : यूपी की छानबे सीट पर अपना दल के प्रत्याशी से जुड़ी भाजपा की प्रतिष्ठा, सपा के सामने यह चुनौती

Last Updated : May 13, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.