लखनऊ: प्रदेश सरकार की ओर से मुजफ्फरनगर दंगे के आरोप में भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की अर्जी कोर्ट में दी गई है. सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर के एडीजे कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्जी दायर की है. मामले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं मुकदमा वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अधिकारियों के सामने हो रही हत्याएं
भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति का ही नतीजा है कि पुलिस अधिकारियों के सामने बेखौफ बदमाश गोली मारकर हत्या कर रहे हैं. प्रदेश में महिला अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से अपराधियों में भय समाप्त होगा और उन्हें भी लगेगा कि उनके खिलाफ भी दर्ज मुकदमा वापस होगा.