ETV Bharat / state

लखनऊ: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, की बैलगाड़ी की सवारी - prices of diesel and petrol in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजल-पट्रोल के बढ़े दामों को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. वहीं विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर बैलगाड़ी पर सवार होकर मोहनलालगंज तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
सपाइयों ने बैलगाड़ी से किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर के साथ कार्यकर्ता बैलगाड़ी में बैठकर मोहनलालगंज पहुंचे. पहले तो सपाइयों ने तहसील के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन
आपको बता दें कि लगातार हो रही डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की वजह से विपक्ष सरकार पर हावी होता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया तो वहीं मोहनलालगंज में सपाइयों का प्रदर्शन देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश पुष्कर अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी से तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

सपाइयों ने बैलगाड़ी से किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
सपा विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों के कारण और सरकार की मंशा की वजह से लोग पेरशान हैं. क्या प्रदेश और देश का किसान, गरीब आदमी बैलगाड़ी से अब चलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समाजवादी पार्टी बहुत ही कम संख्या में और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज का प्रदर्शन कर रही है.

सरकार की नीतियों पर सपा ने उठाए सवाल
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि यह सरकार द्वारा गलत नीति चलाई जा रही है. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है और समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा कि आने वाले समय में भी सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे.

लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर के साथ कार्यकर्ता बैलगाड़ी में बैठकर मोहनलालगंज पहुंचे. पहले तो सपाइयों ने तहसील के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन
आपको बता दें कि लगातार हो रही डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की वजह से विपक्ष सरकार पर हावी होता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया तो वहीं मोहनलालगंज में सपाइयों का प्रदर्शन देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश पुष्कर अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी से तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

सपाइयों ने बैलगाड़ी से किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
सपा विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों के कारण और सरकार की मंशा की वजह से लोग पेरशान हैं. क्या प्रदेश और देश का किसान, गरीब आदमी बैलगाड़ी से अब चलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समाजवादी पार्टी बहुत ही कम संख्या में और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आज का प्रदर्शन कर रही है.

सरकार की नीतियों पर सपा ने उठाए सवाल
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बात करते हुए सपा विधायक ने कहा कि यह सरकार द्वारा गलत नीति चलाई जा रही है. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है और समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा कि आने वाले समय में भी सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.