मेरठ: मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया. मामला मेरठ के कमिश्नरी चौराहे का है, जहां युवा सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर चौराहे से गुजर रहे लोगों से भीख तक मांगी. इसके अलावा इन कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताया.
लखीमपुर खीरी: वहीं लखीमपुर खीरी में सपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी पर सपा का गुस्सा फूट पड़ा. सपा के युवा नेताओं ने लोहिया भवन के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर लेट गए. अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा. लॉकडाउन के कारण देश में छोटे बड़े कारखाने बंद होने से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही पांच वर्ष संविदा के आधार पर नियुक्त युवाओं के साथ छलावा है. इस मौके पर प्रशांत लाला, खुर्शीद अहमद, यज्ञ प्रताप, शाबान अहमद, पंकज लाला, रजत गुप्ता, अनुभव यादव समेत कई युवा सपा नेता मौजूद रहे.
इटावा: इटावा में भी समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के साथ अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर बेरोजगारी काला दिवस मनाया. इटावा के शास्त्री चौराहे पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू यादव उर्फ रामू के नेतृत्व में इकट्ठे होकर अपने हाथों में काली पट्टियां बांधकर केंद्र सरकार और मोदी के विरोधी नारे लगाए. रामबाबू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े उद्योगपतियों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं और रोजगार के नाम पर नौकरियों को संविदा पर ला रहे हैं.