लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत की राजनीति करती है. यह सरकार घोटाले और भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है, जिस तरह से सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय ने भी माना है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है. निश्चित रूप से यह दुखद है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं पर सभी काम अधूरे पड़े हैं.
समाजवादी सरकार बनने पर चित्रकूट का होगा सुंदरीकरण
चित्रकूट पहुंचे अखिलेश यादव ने कामदगिरि की परिक्रमा भी की. इस परिक्रमा के बाद उन्होंने संतों व्यापारियों गुरुजनों से भी मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चित्रकूट की उपेक्षा की है. प्रदेश में समाजवादी की सरकार आने के बाद चित्रकूट का सुंदरीकरण होगा. इसके साथ ही रामलीला के मंचन से जुड़े कलाकारों को विशेष पेंशन देने के साथ चित्रकूट में हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि रामायण मेले का प्रारंभ डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रेरणा से हुआ था. परंपराओं को जोड़ने का काम यहां रामायण मेला में जिन कलाकारों ने किया. उन सभी को समाजवादी सरकार बनने पर विशेष पेंशन दी जाएगी.