ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- प्रदेश में अराजकता का माहौल - अखिलेश का भाजपा पर निशाना

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्षों के साथ भेंटकर संगठनात्मक स्थिति, बेरोजगारी, शिक्षणकार्य में बाधा व अन्य समस्याओं पर चर्चा की. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पार्टी की कार्यप्रणाली के चलते लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:59 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण अहिसंक विरोध पर बर्बर लाठीचार्ज, न्याय के लिए आवाज उठाते युवाओं की गिरफ्तारी और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की भाजपा सरकार का कृत्य अमानवीय और अलोकतांत्रिक है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अराजकता के हालात हैं. लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं, जिसके चलते अपराधियों को कानून का खौफ नहीं है. भाजपा सरकार 'एक जिला, एक उत्पाद' को बढ़ावा देने की बात कहती है, लेकिन हकीकत में 'हर जिला, जमकर अपराध' का उसने नया माॅडल लांच कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का शिक्षा, शिक्षकों और शिक्षार्थियों के प्रति दृष्टिकोण मानवीयता से रहित है.

पूर्व सीएम ने कहा कि जेईई और नीट की परीक्षाएं विरोध के बावजूद कराने पर आमादा भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से शिक्षण संस्थाएं खुलेंगी ? कब चयन प्रक्रिया पूरी होगी, कब से कक्षाएं शुरू होंगी ? साथ ही उन्होंने राजभवन पर पार्टी के युवा संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में किसी भी गलत आदमी के लिए कोई स्थान नहीं है. 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने युवाओं से कहा कि 2022 में बाइसिकल का लक्ष्य बनाकर अभी से बूथ स्तर तक मजबूती से समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं. उन्होंने समाजवादी पार्टी का 'आह्वान' व 'अगस्त क्रान्ति' की समाजवादी दिशा पत्रकों को घर-घर तक प्रचारित करने की भी बात कही.

अंत में सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है. क्रय घटने से बाजार में मंदी है. किसान, नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. लोगों की नौकरियां छूट गई हैं, जिससे पूरी आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हो रही है. इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामकरन निर्मल व यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण अहिसंक विरोध पर बर्बर लाठीचार्ज, न्याय के लिए आवाज उठाते युवाओं की गिरफ्तारी और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की भाजपा सरकार का कृत्य अमानवीय और अलोकतांत्रिक है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अराजकता के हालात हैं. लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं, जिसके चलते अपराधियों को कानून का खौफ नहीं है. भाजपा सरकार 'एक जिला, एक उत्पाद' को बढ़ावा देने की बात कहती है, लेकिन हकीकत में 'हर जिला, जमकर अपराध' का उसने नया माॅडल लांच कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का शिक्षा, शिक्षकों और शिक्षार्थियों के प्रति दृष्टिकोण मानवीयता से रहित है.

पूर्व सीएम ने कहा कि जेईई और नीट की परीक्षाएं विरोध के बावजूद कराने पर आमादा भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से शिक्षण संस्थाएं खुलेंगी ? कब चयन प्रक्रिया पूरी होगी, कब से कक्षाएं शुरू होंगी ? साथ ही उन्होंने राजभवन पर पार्टी के युवा संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में किसी भी गलत आदमी के लिए कोई स्थान नहीं है. 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने युवाओं से कहा कि 2022 में बाइसिकल का लक्ष्य बनाकर अभी से बूथ स्तर तक मजबूती से समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं. उन्होंने समाजवादी पार्टी का 'आह्वान' व 'अगस्त क्रान्ति' की समाजवादी दिशा पत्रकों को घर-घर तक प्रचारित करने की भी बात कही.

अंत में सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है. क्रय घटने से बाजार में मंदी है. किसान, नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. लोगों की नौकरियां छूट गई हैं, जिससे पूरी आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हो रही है. इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामकरन निर्मल व यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.