ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज : अखिलेश यादव - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 'अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा मिल रही है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:58 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. इस सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की है. अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा मिल रही है. अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर और बेड तक नहीं उपलब्ध हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों में इलाज में लापरवाही से मौतों की सूचनाएं लगातार आ रही हैं.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार की लापरवाही से राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों केजीएमयू, पीजीआई और डाॅ. लोहिया संस्थान में भी मरीजों के इलाज में मुश्किल आ रही है, कहीं वेंटिलेटर नहीं हैं तो कहीं बेड नहीं हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है. कई मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, विशेषज्ञ, डॉक्टर, दवाएं, उपकरण, संसाधन और अन्य सुविधाएं नहीं हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गोरखपुर में फर्जी डाॅक्टर और फर्जी नर्स के सहारे अस्पतालों का चलना और मरीजों का फर्जी इलाज होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. टेक्नीशियन द्वारा ऑपरेशन करना और प्रसूता की मौत की खबर बहुत दुःखद है.'


उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहाल होने की घटनाएं प्रदेश में हर दिन हो रही है. सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी और इलाज के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. इसी के चलते परेशान लोग कहीं भी इलाज कराने पर मजबूर हैं. भाजपा सरकार ने 108 एम्बुलेंस सेवा से लेकर इलाज तक सब कुछ बर्बाद कर दिया है. विभाग भ्रष्टाचार और लूट की गिरफ्त में है. गरीब इलाज के लिए भटक रहा है. भाजपा सरकार गरीबों को बीमारी में मदद के बजाय उसकी दुश्वारियां बढ़ा रही हैं. प्रदेश में वायरल बुखार, डेंगू समेत तमाम संक्रामक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के लिए जरूरी दवाएं तक नहीं हैं.'


व्यासजी गोंड सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर व्यासजी गोंड को नियुक्त किया है. सपा ने कहा है कि 'व्यासजी गोंड अखिल भारती वर्षीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, साथ ही ग़रीबों और अनुसूचित जाति जनजाति में लोकप्रिय नेता हैं.'

यह भी पढ़ें : आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए संजीवनी है: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. इस सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की है. अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा मिल रही है. अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर और बेड तक नहीं उपलब्ध हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों में इलाज में लापरवाही से मौतों की सूचनाएं लगातार आ रही हैं.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार की लापरवाही से राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों केजीएमयू, पीजीआई और डाॅ. लोहिया संस्थान में भी मरीजों के इलाज में मुश्किल आ रही है, कहीं वेंटिलेटर नहीं हैं तो कहीं बेड नहीं हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है. कई मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, विशेषज्ञ, डॉक्टर, दवाएं, उपकरण, संसाधन और अन्य सुविधाएं नहीं हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गोरखपुर में फर्जी डाॅक्टर और फर्जी नर्स के सहारे अस्पतालों का चलना और मरीजों का फर्जी इलाज होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. टेक्नीशियन द्वारा ऑपरेशन करना और प्रसूता की मौत की खबर बहुत दुःखद है.'


उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहाल होने की घटनाएं प्रदेश में हर दिन हो रही है. सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी और इलाज के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. इसी के चलते परेशान लोग कहीं भी इलाज कराने पर मजबूर हैं. भाजपा सरकार ने 108 एम्बुलेंस सेवा से लेकर इलाज तक सब कुछ बर्बाद कर दिया है. विभाग भ्रष्टाचार और लूट की गिरफ्त में है. गरीब इलाज के लिए भटक रहा है. भाजपा सरकार गरीबों को बीमारी में मदद के बजाय उसकी दुश्वारियां बढ़ा रही हैं. प्रदेश में वायरल बुखार, डेंगू समेत तमाम संक्रामक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के लिए जरूरी दवाएं तक नहीं हैं.'


व्यासजी गोंड सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर व्यासजी गोंड को नियुक्त किया है. सपा ने कहा है कि 'व्यासजी गोंड अखिल भारती वर्षीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, साथ ही ग़रीबों और अनुसूचित जाति जनजाति में लोकप्रिय नेता हैं.'

यह भी पढ़ें : आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए संजीवनी है: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.