ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:03 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. नौजवानों के लिए नौकरी रोजगार नहीं है. देश में रोजगार लगातार घट रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं. केंद्र में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. नोटबंदी और जीएसटी ने उद्योग व्यापार और छोटे उद्योगधंधों को भी चौपट कर दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण दिसम्बर महीने में देश में बेरोजगारी की दर बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है, जो पिछले 16 माह में सबसे ज्यादा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने जो आकंड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार बेरोजगारी की दर इससे पहले 8 फीसदी थी, देश में शहरी बेरोजगारी की दर 8.96 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी हो गई है.


उन्होंने कहा कि संतकबीर नगर में अकेले 50 से अधिक पावरलूम कारखाने बंद हो गए हैं. पिछले एक वर्ष से सूत के दामों में हो रही वृद्धि से लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है. घाटे में डूबे बुनकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नौजवानों के सामने आज रोजगार का संकट है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोगों की कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है. भाजपा सरकार नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए दूसरे मुद्दों में उलझाए रखने का प्रयास करती है. यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों, किसानों, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए. भाजपा का हर साल दो करोड़ नौकरी और कालाधन वापसी के बाद 15-15 लाख रुपये देने का वादा जुमला था. भाजपा सरकार से आम जनता और नौजवानों का भरोसा उठ गया है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मायावती ने किया ट्वीट, राहुल गांधी को दीं शुभकामनाएं

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. नौजवानों के लिए नौकरी रोजगार नहीं है. देश में रोजगार लगातार घट रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं. केंद्र में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. नोटबंदी और जीएसटी ने उद्योग व्यापार और छोटे उद्योगधंधों को भी चौपट कर दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (national president Akhilesh Yadav) ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण दिसम्बर महीने में देश में बेरोजगारी की दर बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है, जो पिछले 16 माह में सबसे ज्यादा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने जो आकंड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार बेरोजगारी की दर इससे पहले 8 फीसदी थी, देश में शहरी बेरोजगारी की दर 8.96 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी हो गई है.


उन्होंने कहा कि संतकबीर नगर में अकेले 50 से अधिक पावरलूम कारखाने बंद हो गए हैं. पिछले एक वर्ष से सूत के दामों में हो रही वृद्धि से लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है. घाटे में डूबे बुनकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नौजवानों के सामने आज रोजगार का संकट है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोगों की कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है. भाजपा सरकार नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए दूसरे मुद्दों में उलझाए रखने का प्रयास करती है. यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों, किसानों, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए. भाजपा का हर साल दो करोड़ नौकरी और कालाधन वापसी के बाद 15-15 लाख रुपये देने का वादा जुमला था. भाजपा सरकार से आम जनता और नौजवानों का भरोसा उठ गया है.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मायावती ने किया ट्वीट, राहुल गांधी को दीं शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.