लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनहित के बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने और उसे गुमराह करने में लगी हुई है. देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं पर भाजपा यह काला कानून वापस लेने की बजाय किसानों का शोषण कर रही है.
'जनता को भ्रमित कर रही भाजपा'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे दुखद बात यह है कि भाजपा सरकार किसानों के इस आंदोलन को आतंकवादी, खालिस्तानी नामों से नवाज रही है, जिससे किसान दुखी हैं. आज दुनिया के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र के रहते किसानों की उपेक्षा क्यों हो रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने में दिन-रात लगी हुई है. समाज को बांटने और नफरत फैलाने में उसकी शक्ति लगती है. इन्हीं सब साजिशों और झूठ तथा अफवाहों के सहारे वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साध रही है.
हरदोई जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय दल हरदोई जाएगा. प्रतिनिधिमंडल हरदोई जाकर उस परिवार से मिलेगा जिसने परिवार के साथ सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया था. पीड़ित परिवार का कहना है कि जनपद के धनुपुरवा कोतवाली क्षेत्र के भू-माफिया उसे धमकी देते हैं. सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी लेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर मनोज पांडे और विधायक डॉक्टर राजपाल कश्यप करेंगे.