लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए 'भाजपा सरकार को जनविरोधी' करार दिया है. अखिलेश यादव ने बताया कि भाजपा की जनता की समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में कोई रुचि नहीं है. राजनैतिक षड्यंत्रों से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में ही भाजपा दिन-रात लगी रहती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, महिला उत्पीड़न, अपराध से जनता बुरी तरह त्रस्त है, बावजूद इसके भाजपा का झूठा प्रचार अभियान जारी है. जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी.पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर 'राजनीति का व्यापार' करने का आरोप लगाया.
केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया
पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया है.सत्ता में आने के बाद से सिर्फ भ्रामक वायदों के सपने दिखाये जा रहे हैं. किसानों की आय दोगुना करने का झूठ फैलाने वाली भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी ने आमजन की कमर तोड़ दी है. उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों के माध्यम से भाजपा अपनी छवि चमकाने में खर्च कर रही है. उत्तर प्रदेश के विकास को भाजपा ने अवरूद्ध कर दिया है. ध्वस्त कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण जनता बेहाल है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. जमीन पर उसका कोई अमल नहीं हो रहा है. सरकार की नीतियां बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने तक ही सिमट गई हैं. गरीबों का कल्याण सरकार के एजेण्डे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी