ETV Bharat / state

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया कल्याणकारी नीतियों का बस्ता गायब करने का आरोप - भाजपा है जन विरोधी

यूपी विधानसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी हर वर्ग में पैठ बनाने में लगी है. एक और पिछड़ी जातियों को साधने के लिए सपा सम्मेलन कर रही तो वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ भी हमलावर है. बुधवार को योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि अब तक जनता को हाथ जोड़ने पड़े, अब भारतीय जनता पार्टी से जनता हाथ जोड़ लेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर राजनीति का व्यापार करने का आरोप लगाया.

अखिलेश
अखिलेश
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:03 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए 'भाजपा सरकार को जनविरोधी' करार दिया है. अखिलेश यादव ने बताया कि भाजपा की जनता की समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में कोई रुचि नहीं है. राजनैतिक षड्यंत्रों से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में ही भाजपा दिन-रात लगी रहती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, महिला उत्पीड़न, अपराध से जनता बुरी तरह त्रस्त है, बावजूद इसके भाजपा का झूठा प्रचार अभियान जारी है. जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी.पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर 'राजनीति का व्यापार' करने का आरोप लगाया.

केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया
पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया है.सत्ता में आने के बाद से सिर्फ भ्रामक वायदों के सपने दिखाये जा रहे हैं. किसानों की आय दोगुना करने का झूठ फैलाने वाली भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी ने आमजन की कमर तोड़ दी है. उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों के माध्यम से भाजपा अपनी छवि चमकाने में खर्च कर रही है. उत्तर प्रदेश के विकास को भाजपा ने अवरूद्ध कर दिया है. ध्वस्त कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण जनता बेहाल है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. जमीन पर उसका कोई अमल नहीं हो रहा है. सरकार की नीतियां बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने तक ही सिमट गई हैं. गरीबों का कल्याण सरकार के एजेण्डे से बाहर है.

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
2022 में सौ फीसदी बदलाव तय
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता समाजवादी सरकार में हुए विकासकार्यों को याद कर रही है. उत्तर प्रदेश में प्रगति और समृद्धि के लिए जो परियोजनाएं शुरू हुयी थीं, भाजपा उन पर कुण्डली मारे बैठी है. इतना ही नहीं कल्याणकारी नीतियों का बस्ता ही गायब कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की जवाबदेह मौजूदा सरकार है. जनता को दुःखी करने वाली भाजपा की विदाई करने के लिए लोगों ने कमर कस ली है. 2022 में यह बदलाव सौ फीसदी तय है.


इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए 'भाजपा सरकार को जनविरोधी' करार दिया है. अखिलेश यादव ने बताया कि भाजपा की जनता की समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में कोई रुचि नहीं है. राजनैतिक षड्यंत्रों से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में ही भाजपा दिन-रात लगी रहती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, महिला उत्पीड़न, अपराध से जनता बुरी तरह त्रस्त है, बावजूद इसके भाजपा का झूठा प्रचार अभियान जारी है. जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी.पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर 'राजनीति का व्यापार' करने का आरोप लगाया.

केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया
पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ दिया है.सत्ता में आने के बाद से सिर्फ भ्रामक वायदों के सपने दिखाये जा रहे हैं. किसानों की आय दोगुना करने का झूठ फैलाने वाली भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी ने आमजन की कमर तोड़ दी है. उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों के माध्यम से भाजपा अपनी छवि चमकाने में खर्च कर रही है. उत्तर प्रदेश के विकास को भाजपा ने अवरूद्ध कर दिया है. ध्वस्त कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण जनता बेहाल है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. जमीन पर उसका कोई अमल नहीं हो रहा है. सरकार की नीतियां बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने तक ही सिमट गई हैं. गरीबों का कल्याण सरकार के एजेण्डे से बाहर है.

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
2022 में सौ फीसदी बदलाव तय
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता समाजवादी सरकार में हुए विकासकार्यों को याद कर रही है. उत्तर प्रदेश में प्रगति और समृद्धि के लिए जो परियोजनाएं शुरू हुयी थीं, भाजपा उन पर कुण्डली मारे बैठी है. इतना ही नहीं कल्याणकारी नीतियों का बस्ता ही गायब कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की जवाबदेह मौजूदा सरकार है. जनता को दुःखी करने वाली भाजपा की विदाई करने के लिए लोगों ने कमर कस ली है. 2022 में यह बदलाव सौ फीसदी तय है.


इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.