लखनऊ: विधानसभा के 36 घंटे के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को दोपहर बाद सपा के विधायकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया. सपा के सदस्यों ने धरने के दौरान 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सपा का धरना
- गुरुवार को सपा के विधायकों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना दिया.
- एक तरफ सत्ता पक्ष सदन के भीतर गांधी जी के आदर्शों और प्रदेश के विकास पर चर्चा कर रही थी.
- वहीं सपा विधायक और कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
- सपा के सदस्यों ने इस दौरान 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और 'महात्मा गांधी अमर रहें' जैसे नारे भी लगाए.
- सपा के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर धरने पर बैठे थे.
- इस धरने में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सपा नेता विधान परिषद अहमद हसन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.