ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को झटका: सपा विधायक सुभाष पासी भाजपा में शामिल

सपा नेता सुभाष पासी आज बीजेपी में शामिल हो गए. सुभाष पासी के भाजपा में आने से अखिलेश यादव को करारा झटका लगा है. इससे पहले सुभाष पासी ने सोमवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी से मुलाकात की थी. सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर सीट से लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 2:29 PM IST

सुभाष पासी
सुभाष पासी

लखनऊ: सैदपुर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक सुभाष पासी ने मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ ही उनकी पत्नी रीता पासी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. रीता पासी समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव रही हैं. सुभाष और रीता पासी के सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह और भोजपुरी अभिनेता से भाजपा नेता बने दिनेश यादव निरहुआ भी मौजूद रहे.

सुभाष पासी दो बार से विधायक रहे और उनका पासी समाज में बोलबाला है. सुभाष पासी के भारतीय जनता पार्टी में आने से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र में जहां भाजपा अभी कुछ कमजोर है बाहुबली मुख्तार अंसारी का जोर है, वहां मजबूत हो सकती हैं. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के नेता ऐसा बोल जाते हैं कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शर्मशार हो जाते हैं.

अखिलेश यादव जिन्ना को महान बताते हैं. सपा मुखिया देश को कहां ले जाना चाहते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस वाले मंदिर नहीं जाते थे. मगर अब कुछ और हो गया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो कुछ हम कर रहे हैं, आज सभी दल उसका अनुसरण करने की बात करते हैं. एक समय था जब सोनिया गांधी राम के और रामसेतु के अस्तित्व को नकार रहीं थीं.

शंकराचार्य के साथ बदसलूकी की गई थी, लेकिन अब भाजपा राज में सभी हिंदू नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी के आने से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी. भाजपा चुनाव में और मजबूती के साथ लड़ेगी और समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आएंगी. सुभाष पासी का पूर्वांचल में अच्छा प्रभाव है और वे समाजवादी पार्टी के धनाढ्य विधायकों में गिने जाते हैं. उनका मुंबई में भी रियल एस्टेट कारोबार बताया जा रहा है.

कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के भी दो विधायक शामिल हुए थे. इसके बाद में लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी का बड़ा विकेट गिराएगी, जिसकी शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि दल बदलने का यह दौर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे और तेजी से आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: अखिलेश की तरह बिना चुनाव लड़े इन नेताओं ने संभाली थी सीएम की कुर्सी...पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: सैदपुर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक सुभाष पासी ने मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ ही उनकी पत्नी रीता पासी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. रीता पासी समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव रही हैं. सुभाष और रीता पासी के सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह और भोजपुरी अभिनेता से भाजपा नेता बने दिनेश यादव निरहुआ भी मौजूद रहे.

सुभाष पासी दो बार से विधायक रहे और उनका पासी समाज में बोलबाला है. सुभाष पासी के भारतीय जनता पार्टी में आने से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र में जहां भाजपा अभी कुछ कमजोर है बाहुबली मुख्तार अंसारी का जोर है, वहां मजबूत हो सकती हैं. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के नेता ऐसा बोल जाते हैं कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शर्मशार हो जाते हैं.

अखिलेश यादव जिन्ना को महान बताते हैं. सपा मुखिया देश को कहां ले जाना चाहते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस वाले मंदिर नहीं जाते थे. मगर अब कुछ और हो गया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो कुछ हम कर रहे हैं, आज सभी दल उसका अनुसरण करने की बात करते हैं. एक समय था जब सोनिया गांधी राम के और रामसेतु के अस्तित्व को नकार रहीं थीं.

शंकराचार्य के साथ बदसलूकी की गई थी, लेकिन अब भाजपा राज में सभी हिंदू नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी के आने से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी. भाजपा चुनाव में और मजबूती के साथ लड़ेगी और समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आएंगी. सुभाष पासी का पूर्वांचल में अच्छा प्रभाव है और वे समाजवादी पार्टी के धनाढ्य विधायकों में गिने जाते हैं. उनका मुंबई में भी रियल एस्टेट कारोबार बताया जा रहा है.

कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के भी दो विधायक शामिल हुए थे. इसके बाद में लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी का बड़ा विकेट गिराएगी, जिसकी शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि दल बदलने का यह दौर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे और तेजी से आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: अखिलेश की तरह बिना चुनाव लड़े इन नेताओं ने संभाली थी सीएम की कुर्सी...पढ़िए पूरी खबर

Last Updated : Nov 2, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.