लखनऊ: घंटाघर पर CAA के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में बीते दिनों दो महिलाओं की मौत हो गई थी. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलकर 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की. पीड़ित महिलाओं को सांत्वना देने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल में जूही सिंह, पूजा शुक्ला, मोहम्मद एबाद, अकील खान, शफात हुसैन समेत 13 सदस्य पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सहायता राशि दी.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 17 जून से लखनऊ के घंटाघर पर लगातार महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी है. ठंड और बारिश में भी महिलाएं धरना स्थल पर मौजूद थीं. इसी बीच दो महिलाएं फरीदा और तैयबा की मौत हो गई. वहीं समाजवादी पार्टी ने महिलाओं के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिला सम्मान