लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सपा सड़क पर उतरकर योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और पार्टी को मज़बूत करने के लिए जनसंवाद और सघन जनसम्पर्क अभियान में तेज़ी लाएगी. अखिलेश यादव से मिले निर्देश के बाद जल्द ही समाजवादी पार्टी प्रदेश में धरना प्रदर्शन के साथ साइकिल यात्राएं शुरू करेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश में माहौल बनाएगी.
अखिलेश यादव ने दिए निर्देश
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंवाद एवं सघन जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को लिए हैं. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी अब जल्द ही धरना प्रदर्शन के अलावा प्रदेश भर में साइकिल यात्राएं शुरू करेगी. इनके माध्यम से पार्टी जहां भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों का पर्दाफाश करेगी, वहीं सपा सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाएगी.
प्रदेश में असंतोष और आक्रोश का माहौल
राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों की बदहाली, नौजवानों में बेरोजगारी और बढ़ती हुई महंगाई की कुंठा से प्रदेश में चारों तरफ असंतोष और आक्रोश का वातावरण है, जिस पर अब जनपद मुख्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धरना दिया जाएगा. हर महीने की 22 तारीख को तहसील स्तर पर जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन होगा. इसी के साथ सपा 23 मार्च को प्रत्येक जनपद में साइकिल चलाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मज़बूत ज़मीन तैयार करेगी.
सभी वर्गों को लेकर रणनीति बनाएगी सपा
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है. समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी और नौजवानों की इसमें विशेष भूमिका होगी. अब धरना प्रदर्शन और साइकिल यात्राओं से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह एवं ऊर्जा आएगी और पार्टी का संगठन गतिशील होगा.
ये भी पढ़ें: सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन मंजूर, मोहसिन रजा ने किया स्वागत