लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि वह अपने बूथ संगठन को पूरी तरह से मजबूत करेगी और इससे लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी. बूथ पर नई कमेटी बनाई जाएगी और उसमें पार्टी के सक्रिय स्थानीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे बूथ स्तर पर ही समाजवादी पार्टी भाजपा से टक्कर ले सके और ज्यादा से ज्यादा वोटरों से संपर्क और संवाद करते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक ले जा सके.
दरअसल, समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त करने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 'हमारा सारा फोकस अब पार्टी के बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने पर है. हमारी जो बूथ की कमेटियां हैं उन्हें न सिर्फ सक्रिय किया जाएगा, बल्कि बूथ स्तर पर पार्टी के जो संघर्षशील और नौजवान हैं उन्हें बूथ कमेटियों में स्थान दिया जाएगा. बूथ कमेटियों में शामिल किया जाएगा, इससे जो कमेटियां बनेंगी उसके माध्यम से स्थानीय बूथ स्तर पर जो आम मतदाता हैं अन्य सभी समाज के लोग हैं उनसे संपर्क और संवाद करते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा. पार्टी की रीति नीति भी उन्हें बताई जाएगी, जिससे चुनाव के समय उन सभी लोगों को बूथ स्तरीय कमेटियों के माध्यम से मतदान केंद्र तक ले जाया जा सकेगा और समाजवादी पार्टी को सबसे निचले स्तर से लेकर ऊपर तक ठीक ढंग से मजबूत किया जाएगा. इससे समाजवादी पार्टी को सियासी लाभ होगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता ने बताया कि 'हम अपनी बूथ कमेटियों में करीब 10 पार्टी के युवा नेताओं के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे. बूथ कमेटियों के माध्यम से संगठन के कामकाज आगे बढ़ाएंगे. पार्टी के जो अभियान और कार्यक्रम हैं उसे आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. सरकार विरोधी जो अभियान चलाए जाने हैं जन विरोधी नीतियों को लेकर जो धरना प्रदर्शन आंदोलन होने हैं उन सब को निचले स्तर से आगे बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी. समाजवादी पार्टी होली के बाद से लगातार बूथ समितियों के गठन के साथ-साथ उनके सम्मेलन करने का काम करेगी और प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर राष्ट्रीय नेताओं के प्रवास भी बूथ समितियों में लगाए जाएंगे. छोटी-छोटी टोली बनाकर बूथ के कार्यकर्ता संपर्क और संवाद बढ़ाने का काम करेंगे, जिससे इस सब की सक्रियता क्षेत्र में दिखे और समाजवादी पार्टी को चुनावी राजनीति में इसका फायदा मिल सकेगा.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 'हम 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी हर स्तर पर कर रहे हैं. संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, इसके साथ ही हमारी बूथ स्तरीय कमेटी है उन्हें भी सक्रिय कर रहे हैं. नए तरीके से कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों में समायोजित किया जा रहा है. हमारा पूरा फोकस बूथ समितियों को मजबूत करने पर है. हम बूथ समितियों को मजबूत करके 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी टक्कर देने का काम करेंगे.