सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित
Samajwadi Party : कानपुर देहात जाएगा सपा का प्रतिनिधि मंडल, जांच कर अखिलेश यादव को सौंपेगा रिपोर्ट - समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
17:11 March 01
17:07 March 01
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- अब किसको मैं अपनी बात सुनाऊ, मैं जो कर रहा हूं वह तो मेरे लोग जानते ही हैं. लम्बोदर महतो दूसरी तरफ बैठे हैं. उनके बैठने की जगह बदल दी जाय. खनन को लेकर एसआईटी गठित कर दी है. अध्यक्ष महोदय जो हालत है, झारखंड देश में पिछड़ा है आने वाले समय में देश सबसे पिछड़ा हो जाएगा. हम लोगों से इनको मिलेगा क्या, हम आदिवासी दलित से जुड़े हैं, उनसे हम क्या लेंगे. इनके लोग बोलते हैं सराकर बदल दो. खुले मंच से बोलते हैं, बाकी न जाने क्या क्या बोलते होंगे.
17:03 March 01
सीएम ने कहा - पूजा सिंघल को पूर्ववर्ती सरकार ने दिया था संरक्षण
17:01 March 01
दिल से इधर के हैं लंबोदर जी लेकिन दल की वजह से उधर के है - सीएम
16:59 March 01
भाजपा ने किया वाकआउट, विपक्ष की तरफ से अब सिर्फ लंबोदर जी बैठे हैं - सीएम
15:34 March 01
राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का पक्ष रख रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
14:12 March 01
सूचना के तहत सीपी सिंह ने सदन को बताया कि पिछले दिनों रांची में एक युवक ने कार से बाइक को टक्कर मारी थी. जिसमें बाइक वाले शख्स की मौत हो गई थी. उनके दो बच्चे घायल हुए थे. उन्हें जानकारी मिली है कि धक्का लगने के बाद वह कार एक टेलर दुकान में जा घुसी थी. उसी दौरान पास में ही शादी समारोह में जुटे खास समुदाय के लोगों ने उस युवक को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला. सीपी सिंह ने इसे माब लिंचिंग का मामला बताते हुए सरकार से अविलंब जांच कराने की मांग की.
13:03 March 01
ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदीप यादव ने समान काम के बदले समान वेतन का मामला उठाया. वित्त मंत्री रामेश्वर राव ने 4, 546 करोड़ 27 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया. सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित.
12:33 March 01
प्रदीप यादव में शहरों में अतिक्रमण के कारण तालाबों के गायब होने और सिकुड़ने का मामला उठाया. सरकार ने माना कि सिर्फ रांची नगर निगम क्षेत्र में 62 जलाशयों में अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मामले में स्पीकर के हस्तक्षेप करने पर प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूरे राज्य में सर्वे कराकर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सूचना के तहत सरकार को अवगत कराया कि साहिबगंज में रेलवे साइडिंग बंद हो गया है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने आग्रह किया कि सरकार ऐसे मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए विशेष पहल करे.
11:38 March 01
सदन में गूंजा डॉग बाइट का मामला: भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार समस्या का समाधान नहीं निकाल सकती तो नागालैंड के लोगों को बुला ले, समस्या दूर हो जाएगी. बिरंची नारायण का कहना था कि सिर्फ राज्य में हर दिन 300 लोग डॉग बाइट सेंटर पहुंच रहे हैं. बोकारो में आवारा कुत्तों को पकड़ने, इलाज करने और बंध्याकरण की कोई व्यवस्था नहीं है. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. नेहा शिल्पी तिर्की ने नागालैंड के लोगों को बुलाने और कुत्तों की समस्या खत्म करने के मामले को गलत बताते हुए विधायक से माफी मांगने की अपील की.
डॉग बाइट के मसले पर झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि बोकारो से कुत्ते पकड़ कर धनबाद में छोड़ दिया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कितने विधायक फंड से रांची नगर निगम को डॉग कैच के लिए गाड़ी दी है.
विधायक सीपी सिंह ने व्यवस्था के तहत पदाधिकारी दीर्घा में बैठे एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां मोबाइल अलाउड नहीं है फिर भी वह तस्वीरें ले रहे हैं. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को पदाधिकारी दीर्घा में भेजा और इसकी जांच करवाई.
11:31 March 01
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यभर के सभी डॉक्टरों की हड़ताल और सदन के बाहर भाजपा विधायकों के नियोजन नीति को लेकर ईटीवी से एक्सक्लूसिव बात की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति त्राहिमाम नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक डॉक्टर के साथ घटी घटना के बाद डॉक्टर आंदोलित हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट लाने को लेकर गंभीर है.
नियोजन नीति के नाम पर भाजपा के विधायक नाटक कर रहे हैं- बन्ना: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर भाजपा के विधायक नाटक कर रहे हैं. आज भाजपा विधायकों के सदन के बाहर तख्ती बैनर लेकर किये प्रदर्शन पर कहा कि जब इनकी बहुमत की सरकार थी तब ये क्या कर रहे थे?
11:09 March 01
विधानसभा की कार्यवाही शुरू.
11:07 March 01
बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. ये लोग नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे थे. पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, भाजपा के सचेतक बिरंची नारायण, समरीलाल सहित कई विधायकों ने हाथ में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया. हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य के युवा से छल करने का आरोप लगाया.
09:45 March 01
रांची: बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड विधानसभा में सरकार तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. आज सदन के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
ये भी पढें- Budget 2023: सदन में लांघी गई मर्यादा की सीमा! झूठ, सच के बीच गांजा और औकात तक की हुई बात
मंगलवार को दूसरे दिन सदन की कार्यवाही दिनभर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक के बीच चलती रही. वहीं सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों का प्रदर्शन देखने को मिला. सदन के बाहर एक ओर बीजेपी के विधायक युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं सत्ता पक्ष जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी स्थानीय नीति, नियोजन नीति समेत कई मुद्दों को लेकर अनोखे तोर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हेमंत ना उनकी सुनते हैं और ना ही गुरुजी की. वहीं सदन के बाहर कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी भी पोस्टर लकेर बैठे थे.
सदन के अंदर भी अपनी ही सरकार को घेरा: सदन के बाहर के साथ-साथ अंदर भी सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. शिक्षा विभाग के कामकाज को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया. कांग्रेस की विधायक दीपिका सिंह पांडे ने एक प्रश्न के मिले जवाब पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि दो साल पहले एक प्रश्न को लेकर जो जवाब मिला था, आज भी वही जवाब मिला है. वहीं इरफान अंसारी ने पूछा कि ऊर्दू स्कूल में शिक्षकों की बहाली कब तक होगी. होने वाले टीचर के साथ-साथ स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों की भी उम्र बढ़ रही है, समय बीत रहा है, बहाली जल्दी होनी चाहिए. इस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन्हें आश्वासन दिया.
मर्यादा तार-तार: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर खींचतान हुई. एक दूसरे को धमकी देते भी दिखे. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने बीजेपी विधायक को कहा कि मुंह मत खुलवाइए. वहीं बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने स्पीकर को एड्रेस करने के बजाय 23 बार उनका नाम लिया. उन्होंने कहा कि लगता है वह गांजा पीकर आए हैं.
17:11 March 01
सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित
17:07 March 01
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- अब किसको मैं अपनी बात सुनाऊ, मैं जो कर रहा हूं वह तो मेरे लोग जानते ही हैं. लम्बोदर महतो दूसरी तरफ बैठे हैं. उनके बैठने की जगह बदल दी जाय. खनन को लेकर एसआईटी गठित कर दी है. अध्यक्ष महोदय जो हालत है, झारखंड देश में पिछड़ा है आने वाले समय में देश सबसे पिछड़ा हो जाएगा. हम लोगों से इनको मिलेगा क्या, हम आदिवासी दलित से जुड़े हैं, उनसे हम क्या लेंगे. इनके लोग बोलते हैं सराकर बदल दो. खुले मंच से बोलते हैं, बाकी न जाने क्या क्या बोलते होंगे.
17:03 March 01
सीएम ने कहा - पूजा सिंघल को पूर्ववर्ती सरकार ने दिया था संरक्षण
17:01 March 01
दिल से इधर के हैं लंबोदर जी लेकिन दल की वजह से उधर के है - सीएम
16:59 March 01
भाजपा ने किया वाकआउट, विपक्ष की तरफ से अब सिर्फ लंबोदर जी बैठे हैं - सीएम
15:34 March 01
राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का पक्ष रख रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
14:12 March 01
सूचना के तहत सीपी सिंह ने सदन को बताया कि पिछले दिनों रांची में एक युवक ने कार से बाइक को टक्कर मारी थी. जिसमें बाइक वाले शख्स की मौत हो गई थी. उनके दो बच्चे घायल हुए थे. उन्हें जानकारी मिली है कि धक्का लगने के बाद वह कार एक टेलर दुकान में जा घुसी थी. उसी दौरान पास में ही शादी समारोह में जुटे खास समुदाय के लोगों ने उस युवक को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला. सीपी सिंह ने इसे माब लिंचिंग का मामला बताते हुए सरकार से अविलंब जांच कराने की मांग की.
13:03 March 01
ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदीप यादव ने समान काम के बदले समान वेतन का मामला उठाया. वित्त मंत्री रामेश्वर राव ने 4, 546 करोड़ 27 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया. सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित.
12:33 March 01
प्रदीप यादव में शहरों में अतिक्रमण के कारण तालाबों के गायब होने और सिकुड़ने का मामला उठाया. सरकार ने माना कि सिर्फ रांची नगर निगम क्षेत्र में 62 जलाशयों में अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मामले में स्पीकर के हस्तक्षेप करने पर प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूरे राज्य में सर्वे कराकर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सूचना के तहत सरकार को अवगत कराया कि साहिबगंज में रेलवे साइडिंग बंद हो गया है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने आग्रह किया कि सरकार ऐसे मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए विशेष पहल करे.
11:38 March 01
सदन में गूंजा डॉग बाइट का मामला: भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार समस्या का समाधान नहीं निकाल सकती तो नागालैंड के लोगों को बुला ले, समस्या दूर हो जाएगी. बिरंची नारायण का कहना था कि सिर्फ राज्य में हर दिन 300 लोग डॉग बाइट सेंटर पहुंच रहे हैं. बोकारो में आवारा कुत्तों को पकड़ने, इलाज करने और बंध्याकरण की कोई व्यवस्था नहीं है. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. नेहा शिल्पी तिर्की ने नागालैंड के लोगों को बुलाने और कुत्तों की समस्या खत्म करने के मामले को गलत बताते हुए विधायक से माफी मांगने की अपील की.
डॉग बाइट के मसले पर झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि बोकारो से कुत्ते पकड़ कर धनबाद में छोड़ दिया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कितने विधायक फंड से रांची नगर निगम को डॉग कैच के लिए गाड़ी दी है.
विधायक सीपी सिंह ने व्यवस्था के तहत पदाधिकारी दीर्घा में बैठे एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां मोबाइल अलाउड नहीं है फिर भी वह तस्वीरें ले रहे हैं. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को पदाधिकारी दीर्घा में भेजा और इसकी जांच करवाई.
11:31 March 01
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यभर के सभी डॉक्टरों की हड़ताल और सदन के बाहर भाजपा विधायकों के नियोजन नीति को लेकर ईटीवी से एक्सक्लूसिव बात की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति त्राहिमाम नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक डॉक्टर के साथ घटी घटना के बाद डॉक्टर आंदोलित हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट लाने को लेकर गंभीर है.
नियोजन नीति के नाम पर भाजपा के विधायक नाटक कर रहे हैं- बन्ना: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर भाजपा के विधायक नाटक कर रहे हैं. आज भाजपा विधायकों के सदन के बाहर तख्ती बैनर लेकर किये प्रदर्शन पर कहा कि जब इनकी बहुमत की सरकार थी तब ये क्या कर रहे थे?
11:09 March 01
विधानसभा की कार्यवाही शुरू.
11:07 March 01
बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. ये लोग नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे थे. पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, भाजपा के सचेतक बिरंची नारायण, समरीलाल सहित कई विधायकों ने हाथ में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया. हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य के युवा से छल करने का आरोप लगाया.
09:45 March 01
रांची: बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड विधानसभा में सरकार तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. आज सदन के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
ये भी पढें- Budget 2023: सदन में लांघी गई मर्यादा की सीमा! झूठ, सच के बीच गांजा और औकात तक की हुई बात
मंगलवार को दूसरे दिन सदन की कार्यवाही दिनभर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक के बीच चलती रही. वहीं सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों का प्रदर्शन देखने को मिला. सदन के बाहर एक ओर बीजेपी के विधायक युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं सत्ता पक्ष जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी स्थानीय नीति, नियोजन नीति समेत कई मुद्दों को लेकर अनोखे तोर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हेमंत ना उनकी सुनते हैं और ना ही गुरुजी की. वहीं सदन के बाहर कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी भी पोस्टर लकेर बैठे थे.
सदन के अंदर भी अपनी ही सरकार को घेरा: सदन के बाहर के साथ-साथ अंदर भी सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. शिक्षा विभाग के कामकाज को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया. कांग्रेस की विधायक दीपिका सिंह पांडे ने एक प्रश्न के मिले जवाब पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि दो साल पहले एक प्रश्न को लेकर जो जवाब मिला था, आज भी वही जवाब मिला है. वहीं इरफान अंसारी ने पूछा कि ऊर्दू स्कूल में शिक्षकों की बहाली कब तक होगी. होने वाले टीचर के साथ-साथ स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों की भी उम्र बढ़ रही है, समय बीत रहा है, बहाली जल्दी होनी चाहिए. इस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन्हें आश्वासन दिया.
मर्यादा तार-तार: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर खींचतान हुई. एक दूसरे को धमकी देते भी दिखे. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने बीजेपी विधायक को कहा कि मुंह मत खुलवाइए. वहीं बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने स्पीकर को एड्रेस करने के बजाय 23 बार उनका नाम लिया. उन्होंने कहा कि लगता है वह गांजा पीकर आए हैं.