लखनऊ: साक्षी मलिक समेत 25 महिला पहलवानों को नेशनल कैंप से निकाल दिया गया है. सोमवार सुबह से ओलंपिक में जगह पक्की करने के लिए सीनियर महिला पहलवानों की लाइने लगी थीं. सभी महिला पहलवान देशभर से ट्रायल में शामिल होने आई थी. भारतीय कुश्ती संघ ने अनुशासनहीनता के आरोप में साक्षी मलिक समेत 25 पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अनुशासनहीनता के आरोप में 25 महिला पहलवानों पर प्रतिबंध:
- मामला बिना बताये नेशनल कैंप से गायब रहने का है.
- महिला पहलवान देशभर से ट्रायल में शामिल होने आई थीं.
- भारतीय कुश्ती संघ ने अनुशासनहीनता के आरोप में 25 पहलवानों पर प्रतिबंध लगाया है.
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कैंप से 45 में से 25 खिलाड़ी बिना इजाजत लिए चली गई थीं.
- साक्षी मलिक, सीमा बिसला, किरण ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.
- इन तीनों खिलाड़ियों को जवाब देने के लिए बुधवार तक का वक्त दिया गया है.
- इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए खिलाड़ियों को बाहर करने की बात कही.